AIIMS MBBS 2023 (हिंदी) – आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक की पूरी जानकारी

AIIMS MBBS 2023AIIMS MBBS 2023 (NEET) काउन्सलिंग प्रक्रिया 20 जुलाई जारी कर दी गयी है । MBBS में दाखिले के लिए AIIMS परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब AIIMS परीक्षा NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) के द्वारा आयोजित की जाएगी। यह एक राष्ट्रीय लेवल परीक्षा है जो हर साल NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा आयोजित करायी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है जैसे MBBS और BDS

योग्य छात्रों को 9 AIIMS संस्थानों में प्रवेश मिलता है – भोपाल, रायपुर, ऋषिकेश, जोधपुर, आदि । छात्र इस आर्टिकल के द्वारा AIIMS MBBS 2024 की सारी जानकारी पढ़ सकते है जैसे आवेदन पत्र, पात्रता, परीक्षा का प्रारूप, इत्यादि।

AIIMS MBBS 2024 अधिसूचना – काउन्सलिंग जारी

newiconAIIMS MBBS 2023 (NEET) काउन्सलिंग प्रक्रिया 20 जुलाई जारी कर दी गयी है   परिणाम  के लिए यहाँ देखें।

Get latest news & updates about AIIMS MBBS 2023 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

AIIMS MBBS 2023 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

उम्मीदवार AIIMS MBBS परीक्षा तिथियाँ 2023 नीचे दिए गये टेबल में देख सकते है:

इवेंट्सतिथियां 2023
आवेदन पत्र6 मार्च 2023
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि6 अप्रैल 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि6 अप्रैल 2023
आवेदन पत्र में सुधार8 – 10 अप्रैल 2023
प्रवेश पत्र4 मई 2023
परीक्षा7 मई 2023
उत्तर कुंजी4 जून 2023
परीक्षाफल13 जून 2023
काउन्सलिंग20 जुलाई

AIIMS MBBS 2023 Counselling (काउन्सलिंग)

AIIMS MBBS काउन्सलिंग प्रक्रिया 2023 ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। काउन्सलिंग MCC (Medical Counselling Committee) के द्वारा व्यवस्थित करायी जायगा। उम्मीदवारों को सीटें और प्रवेश पाने के लिए AIIMS MBBS 2023 काउन्सलिंग में भाग लेने की आवश्यकता है।

काउन्सलिंग AIIMS (NEET 2023) 20 जुलाई 2023 से शुरू हो गयी है । सीटों का आवंटन भरे गए विकल्पों, रैंक स्कोर और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। डॉक्युमेंट प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता है।

AIIMS MBBS 2023 Result (परीक्षाफल)

AIIMS MBBS परिक्षाफल 2023 13 जून 2023 से घोषित हो गये है। MBBS (NEET 2023) परीक्षाफल ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से जारी हो गये है। उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

NEET 2023 की योग्यता सूची परिक्षाफल के बाद जारी करायी जाएगी NTA के द्वारा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में सूचीबद्ध है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Also Check:

AIIMS MBBS Answer Key

AIIMS MBBS Cut Off

AIIMS MBBS 2023 Admit Card (प्रवेश पत्र)

AIIMS MBBS (NEET) प्रवेश पत्र 4 मई 2023 से जारी कर दिए गये है । MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान करने के लिए AIIMS द्वारा कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड़ के द्वारा जारी कराया जायेगा।

एडमिट कार्ड में सामान्य विवरण जैसे श्रेणी, उप-श्रेणी, लिंग, नाम, पिता का नाम आदि शामिल होंगे। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को फोटो, पहचान प्रमाण भी साथ रखना होगा। छात्र भविष्य में उपयोग के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले सकते है।

AIIMS MBBS 2023 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र AIIMS MBBS परीक्षा प्रारूप 2023 के लिए नीचे जान सकते है:

  • परीक्षा मोड: परीक्षा ऑफ़्लाइन  माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • अवधि: परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट तक होगी।
  • भाषा: AIIMS MBBS 2023 परीक्षा 13 भाषाओं  में करायी जाती है जैसे अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलुगु और उर्दू ।
  • परीक्षा का प्रकार: पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • अंकन योजना: छात्रों को सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएँगे। ग़लत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएँगे।

AIIMS MBBS 2023 Syllabus (पाठ्यक्रम)

AIIMS MBBS पाठ्यक्रम 2023 11 वीं और 12 वीं  कक्षा पे निर्भर करता है। छात्रों को NCERT books से तैयारी करनी चाहिए। छात्र केवल NTA के द्वारा दिए गये पाठ्यक्रम से ही तैयारी करें ।

यहाँ विभिन्न विषयों के लिए कुछ टॉपिक्स दिए गये है:

  • जीव विज्ञान: प्रजनन, पादप शरीर विज्ञान, जीव विज्ञान और मानव कल्याण, कोशिका संरचना और कार्य आदि।
  • रसायन विज्ञान: भूतल रसायन, फिनोल और ईथर, शराब, हाइड्रोजन, रसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी अवधारणा, संतुलन आदि।
  • भौतिकी: इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, विद्युत चुम्बकीय तरंगें, पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति, गति के नियम आदि।

AIIMS MBBS 2023 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

निम्नलिखित कुछ AIIMS MBBS तैयारी युक्तियाँ हैं जिनका उपयोग उम्मीदवार परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।

  • एक समय सारिणी तैयार करें और सभी विषयों के लिए समान रूप से समय विभाजित करें।
  • परीक्षा के लिए आधिकारिक रूप से निर्धारित पाठ्यक्रम देखें।
  • उपलब्ध सर्वोत्तम पुस्तक और अध्ययन सामग्री की सहायता लें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और सैम्पल पेपर का अभ्यास करें।
  • अपनी तैयारी में पाठ्यक्रम के हर एक विषय को शामिल करें।
  • तनाव न लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

AIIMS MBBS 2023 Application Form (आवेदन पत्र)

नीचे कुछ प्रमुख निर्देशों के साथ AIIMS MBBS 2023 आवेदन पत्र के बारे में विवरण दिया गया है:

  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा।
  • उम्मीदवार को व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण आदि जैसे विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र दिसम्बर 2023 प्रथम सप्ताह से शुरू किए जायेंगें।
  • NTA छात्रों को सुधार सुविधा जनवरी 2023 के तीसरे या अंतिम सप्ताह से उपलब्ध करेगा।
  • छात्रों को निर्धारित प्रारूप में स्कैन फ़ोटोग्राफ़ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि जनवरी 2023 तक ही होगी।
  • छात्रों को आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है, भविष्य के संदर्भ के लिए।

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा किया जाएगा।
  • छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  • एक बार भुगतान किए जाने के बाद आवेदन शुल्क वापस नही किया जाएगा ।

विभिन्न श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:

जातिआवेदन शुल्क
सामान्य वर्गRs 1600/-
सामान्य EWS/ OBC वर्गRs 1500/-
ST/ SC/ PWD/ TransgenderRs 900/-
यहाँ देखेAIIMS MBBS 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ? 

AIIMS MBBS 2023 Eligibility Criteria (पात्रता)

AIIMS MBBS NEET पात्रता मापदंड वर्ष 2023 के लिए नीचे दी गयी है:·

  • राष्ट्रीयता: छात्र जो Indian, PIO, OCI/ NRI, और foreign national है वह योग्य होंगे।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए, 31 दिसम्बर 2023 तक। छात्र के लिए कोई उपरी आयु नहीं होगी।
  • योग्यता: उम्मीदवारों को 12वीं  कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी।
  • विषय: AIIMS MBBS 2023 के लिए उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेज़ी विषयों में पास होना होगा।
  • अंक: परीक्षा में योग्य होने के लिए छात्रों को 60% अंक लाना होगे (50% SC/ ST और  45% PWBD) छात्रों के लिए।
  • उपस्थिति: अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी योग्य होंगे।

छात्र यदि AIIMS MBBS 2023 परीक्षा के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a comment

SarvGyan
Apply Now Download Brochure
×
Please wait...
×