Allahabad University 2025 Admission (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन)

Allahabad University 2025 परीक्षा जून 2025 में आयोजित कराई जाएगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी 2025 की प्रवेश प्रक्रिया CUET परीक्षा अंकों के आधार पर संचालित की जाती है| इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PGपाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नही कराई जाती है|

यूनिवर्सिटी विभिन्न प्रकार के कोर्सेज में प्रवेश प्रदान करती है जैसे विज्ञान, कॉमर्स, लॉ, कला आदि | इन विषयों मे प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा को उत्तीण करना होगा| छात्र इस लेख से Allahabad University Admission 2025 की सभी जानकारियों का विवरण ले सकते है|

Get latest news & updates about Allahabad University Admission 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below:
Please wait...

Allahabad University 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

छात्र यहाँ पर Allahabad University 2025 की परीक्षा तिथियाँ (Exam Dates) CUET के लिए देख सकते हैं:

CUET UG प्रवेश परीक्षा:

कार्यक्रमतिथियाँ 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआतफरवरी 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथिमार्च 2025
आवेदन पत्र में सुधारमार्च-अप्रैल 2025
प्रवेश पत्र जारीमई 2025
CUET 2025 परीक्षा की तारीखमई 2025
परीक्षाफल की घोषणाजून 2025
काउन्सलिंगजुलाई 2025

Allahabad University 2025 आवेदन पत्र

छात्र Allahabad University 2025 Application Form के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर देख सकते है:

  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जायेंगे।
  • आवेदन पत्र मई 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जायेंगे।
  • आवेदन पत्र मे छात्रों को अपनी निजी एवं शैक्षिक जानकारियां दर्ज करनी होंगी|
  • छात्र आवेदन पत्र मे अपनी स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर को JPEG फॉर्मेट मे अपलोड करें|
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पूर्व छात्र एक बार ध्यानपूर्वक जाँच ले और तभी जमा करवायें|
  • छात्र भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना ना भूलें|

आवेदन शुल्क:

  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड) माध्यम से जमा कर सकते है।

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क की सारी जानकारी नीचे दिए गये सारणी के माध्यम से देख सकते है:

आवेदन शुल्क CUET (UG):

No of SubjectsGeneral (UR)OBC-NCL/ EWSST/ SC/ PWBD /Third genderCentres outside India
Up to 3 subjectsRs. 750/-Rs. 700/-Rs. 650/-Rs. 3750/-
Up to 7 subjectsRs. 1500/-Rs. 1400/-Rs. 1300/-Rs. 7500/-
Up to 10 subjectsRs. 1750/-Rs. 1650/-Rs. 1550/-Rs. 11000/-

आवेदन शुल्क CUET (AU-PGAT):

CoursesGeneral/ OBC CategorySC/ ST/ PH Category
For PGAT- IRs. 800/-Rs. 400/-
For PGAT- IIRs. 1600/-Rs.800/-

Allahabad University 2025 पात्रता मापदंड

UG Courses (CUET):

  • योग्यता: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु: उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

AU के विभिन्न कोर्सेज के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) नीचे दिया गया है|

कोर्सेजपात्रता मानदंड
अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (UGAT)छात्रों को 12वीं परीक्षा किसी भी विषय मे उत्तीण करनी होगी |
स्नातकोत्तर एडमिशन टेस्ट (PGAT)छात्रों के पास स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए किसी भी विषय मे |
MBA/MBARDछात्रों को स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से उत्तीर्ण करना आवश्यक है|
लॉ (LAW)छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी | छात्रों को न्यूनतम 45% अंक (40% अंक अनुसूचित जाति / जनजाति छात्रों के लिए) प्राप्त करने होंगे |
एलएलएम (LLM)छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी |
LFATछात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। छात्रों को परीक्षा मे न्यूनतम 45% अंक (40% अंक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए) सुरक्षित करने होंगे। छात्र की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष (जनरल/ ओबीसी) एवं 22 वर्ष (एससी/ एसटी) 1 जुलाई 2025 तक |
आईपीएस (IPS)इस परीक्षा के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है | अंतिम वर्ष मे पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा के लिए योग्य है |

Allahabad University 2025 परीक्षा प्रारूप

यहाँ पर CUET और AU PGAT का परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern) दिया गया है:

CUET परीक्षा प्रारूप:

  • परीक्षा का तरीका: परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्नों के प्रकार: पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • माध्यम: परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में दी जाएगी।
  • अवधि: परीक्षा प्रति दिन तीन स्लॉट में कई दिनों में आयोजित की जाएगी।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।

AU PGAT परीक्षा प्रारूप:

  • परीक्षा मोड: पीजीएटीI के लिए परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी और पीजीएटीII परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्नों के प्रकार: पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • प्रश्नों की संख्या: पेपर में परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • कुल अंक: PGAT 2025 के लिए प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।

Allahabad University 2025 पाठ्यक्रम

सभी कोर्सेज के लिए पाठ्यक्रम (AU Syllabus) अलग-अलग होगा। छात्र ने जिस कोर्स के लिए आवेदन किया हो उसी के अनुसार पढ़े। छात्र अपनी पिछली कक्षा की किताबों से भी पढ़ सकता है। परीक्षा में बेहतर तैयारी के लिए, छात्र को पाठ्यक्रम के बारे में सभी विवरण इकट्ठा करना होगा और उसी के अनुसार तैयार करना होगा।

CUET (UG) पाठ्यक्रमों के लिए:

  • सेक्शन IA और IB: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, लिटरेरी एंड नैरेटिव, एप्टीट्यूड और शब्दावली के माध्यम से भाषा का परीक्षण किया जाना है।
  • खंड II: लेखा, कृषि, कला शिक्षा मूर्तिकला, जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, उद्यमिता, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल।
  • धारा III: सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स, योग्यता, मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क, विश्लेषणात्मक तर्क।

For PGAT:

प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, प्राणीशास्त्र, गणित, भूगोल, मनोविज्ञान आदि।

AU 2025 परीक्षा की तैयारी

Allahabad University 2025 परीक्षा की तैयारी नीति (Preparation Tips) के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित तरीके देख सकते हैं:

  • छात्र ने जिस कोर्स के लिए आवेदन करा है उसी के हिसाब से पढाई करे|
  • परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र अच्छी पुस्तको एवं स्टडी मटेरियल से पढ़े|
  • एक सही समय सारणी तैयार करके उसका रोज़ाना पालन करें|
  • अपनी लिखने एवं प्रश्नों को करने की गति को बढाए|
  • छात्र पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों से भी जरुर तैयारी करें|

Allahabad University 2025 प्रवेश-पत्र

Allahabad University 2025 के प्रवेश-पत्र (Admit Card) छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराए जाएँगे। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र को मई 2025 से प्राप्त कर सकेंगे।

छात्र अपने प्रवेश पत्र को अपनी जन्म तिथि एवं पंजीकरण संख्या को दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बिना प्रवेश पत्र के कोई छात्र परीक्षा कक्ष मे प्रवेश नहीं कर पायेगा।

Allahabad University 2025 परीक्षाफल

Allahabad University 2025 का परीक्षाफल (Result) जून 2025 से जारी किया जाएगा।अभ्यर्थी परीक्षा के परिणामों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकेंगे।

परिणाम घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश CUET परीक्षा के आधार पर दिया जायेगा।सभी आवेदक परीक्षा परिणाम देखने के बाद उसका प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लें।

Also Check:

Allahabad University 2025 Cut Off

Allahabad University 2025 प्रवेश प्रक्रिया

Allahabad University 2025 की प्रवेश प्रक्रिया, काउंसलिंग (AU Counselling) द्वारा कराई जाएगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग परीक्षाफल घोषित होने के बाद आयोजित करायी जाएगी। काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के परिसर मे आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग के दौरान छात्रों की मेरिट सूची के आधार पर सीटों का आवंटन किया जायेगा। यदि छात्र काउंसलिंग के समय उपस्थित नहीं होगा तो मेरिट के क्रम के अनुसार उसकी सीट दूसरे छात्र को दे दी जाएगी।

जरुरी दस्तावेज:

  • 10वीं एवं 12वीं की मार्क शीट
  • 10वीं एवं 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट
  • स्नातक के डिग्री (PG कोर्सेज के लिए)
  • ट्रान्सफर सर्टिफिकेट
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं रैंक कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र आदि

अगर छात्र Allahabad University 2025 Admission सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

67 Comments

  1. Sir maine allahabad University ka cut off clear kr liya hai ab aage ka process samjh nhi aa rha hai,ki online counseling hogi to kb hogi
    Ya phir offline hogi

  2. Sir humne MA in mass communication ke liye allahabad entrance exam form bhra hai or jaanna chahate hai ki iski cutt off kitni jayegi…

  3. Sir mera naam avaneesh yadav hai main 12th pass ho gaya hu aur main ab Allahabad University se padhna chaahata hu. B.sc me addimissotion lena chaahata hu. Sir from kab nikle ga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...