Articles

सीयूईटी (CUET) 2024 – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक की जानकारी

CUET 2024CUET 2024 (सीयूईटी) की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) के द्वारा वर्ष 2022 से सीयूईटी की परीक्षा आयोजित करायी जा रही है। CUET (सीयूईटी) एक राष्ट्रीय स्तर की अनिवार्य परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्रों को देश भर में स्थित विभिन्न प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central universities) जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, आदि में प्रवेश मिलता है।

इकछुक उम्मीदवार CUET अंको के माध्यम से अनेक UG/ PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। इस लेख के द्वारा आपको CUET 2024 (सीयूईटी) की पूरी जानकारी आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक के बारे में बताया गया है।

CUET 2024 अधिसूचना – परीक्षा तिथि जारी

newiconCUET 2024 (सीयूईटी) की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए यहाँ देखें।

Get latest news & updates about CUET 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

CUET 2024 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

नीचे दिए गये टेबल में विध्यार्थी CUET 2024 (Exam Dates) परीक्षा तिथियाँ देख सकते है:

CUET UG:

Events (UG)तिथियाँ (Tentative)
आवेदन पत्र जारीफ़रवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथिमार्च 2024
आवेदन पत्र में सुधारअप्रैल 2024
शहर सूचना पर्चीअप्रैल 2024
प्रवेश पत्र जारीमई 2024
CUET (UG) परीक्षा15 मई – 31 मई 2024
उत्तर कुंजी जारीमई 2024
परिणाम घोषणाजून 2024
काउन्सलिंग प्रक्रिया जारीजून 2024

CUET PG:

Events (PG)तिथियाँ (Tentative)
आवेदन पत्र जारीदिसम्बर 2023
आवेदन की अंतिम तिथिजनवरी 2024
आवेदन पत्र में सुधारजनवरी/ फ़रवरी 2024
शहर सूचना पर्चीफ़रवरी 2024
प्रवेश पत्र जारीफ़रवरी /मार्च 2024
CUET (PG) परीक्षा11 मार्च to 28 मार्च 2024
उत्तर कुंजी जारीअप्रैल 2024
परिणाम घोषणाअप्रैल / मई 2024
काउन्सलिंग प्रक्रिया जारीजून 2024

CUET 2024 Application (आवेदन पत्र)

CUET 2024 (Application) आवेदन पत्र से जुड़ी जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गये अनुभाग को पढ़े:

  • NTA द्वारा CUET PG 2024 की आवेदन प्रक्रिया दिसम्बर 2023 से शुरू की जाएगी।
  • CUET UG 2024 के लिए आवेदन पत्र फ़रवरी 2024 तक प्राप्त होंगे।
  • जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इकछुक होंगे, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑफ़्लाइन आवेदन करने की सुविधा किसी को भी उपलबड नहीं करायी जाएगी।
  • आवेदन पत्र में सुधार सुविधा (correction) आवेदन की अंतिम तिथि के बाद ही उपलबड करायी जाएगी।
  • उम्मीदवार अधिकतम 10 विषय का चुनाव कर सकते हैं।
  • एक से अधिक आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • पंजीकरण के समह उम्मीदवार अधिकतम 3 विषयों का चुनाव कर सकता है।

आवेदन शुल्क:

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते है।
  • ऑनलाइन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई आदि माध्यमों से जमा किया जा सकता है।
  • सबजेक्ट अनुसार ऑनलाइन शुल्क निम्न प्रकार से है:
पाठ्यक्रमGeneral (UR)OBC-NCL/ EWSST/ SC/ PWBD /Third genderCentres outside India
3 विषयों तकRs. 750/-Rs. 700/-Rs. 650/-Rs. 3750/-
7 विषयों तकRs. 1500/-Rs. 1400/-Rs. 1300/-Rs. 7500/-
10 विषयों तकRs. 1750/-Rs. 1650/-Rs. 1550/-Rs. 11000/-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

  • ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर दिए गये ऑप्शन – ‘CUET रेजिस्ट्रेशन 2024’ पर क्लिक करे।
  • उम्मीदवारों को अब पंजीकरण फॉर्म प्रदर्शित करने वाले नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • रेजिस्ट्रेशन पत्र भरने से पूर्व उम्मीदवार पूरे आवेदन निर्देश भर ले।
  • मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी भरने के बाद OTP जेनरेट होगा।
  • इस OTP के ज़रिए आपको लोगिन डिटेल्ज़ दी जाएँगी।
  • लोगिन करने के बाद उम्मीदवार अपनी सारी जानकारी जैसे – नाम, पता, योग्यता, आदि भर ले।
  • कन्फ़र्म करने से पहले अपनी पूरी जानकारी की जाँच कर ले।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपनी फ़ोटो व हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क विषय के अनुसार जमा कर सकेंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकलवा ले।
CUET 2024 आवेदन पत्र कैसे भरेंयहाँ देखें

CUET 2024 Eligibility (पात्रता मापदंड)

पात्रता मापदंड (Eligibility) की पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से दी गयी है:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय राष्ट्रीय नागरिक आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • UG पात्रता: जिन उम्मीदवार को UG में प्रवेश चाहिए, वे 12वी में उतीर्ण होने चाहिए।
  • PG पात्रता: जिन उम्मीदवार को PG में प्रवेश चाहिए, वे UG में उतीर्ण होने चाहिए।
  • आयु सीमा: CUET परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
  • उम्मीदवारो का भाग लेने वाले विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश मानदंडों को क्वालिफ़ाई करना महत्वपूर्ण है।

CUET 2024 Exam Pattern (परीक्षा प्रारूप)

CUET परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) छात्र यहाँ पर देख सकते है:

  • परीक्षा का माध्यम: CUET 2024 परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड़ से करायी जाएगी।
  • प्रश्नों के प्रकार: परीक्षा में बहु विकल्पीय प्र्श्न पूछे जाएँगे।
  • कुल प्रश्न: परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • भाषा: प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, मलयालम, असमिया, तेलगू, उर्दू, बंगाली, मराठी, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • कुल अनुभाग: प्रश्न पत्र 4 अनुभागो में बँटा होगा।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे अथवा हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
अनुभागपाठ्यक्रमप्रयास प्रश्न कुल प्रश्नप्रश्न प्रकारसमह सीमा
भाग 1A13 अलग-अलग भाषाएँ (कोई भी चुन सकते हैं)4050पढ़ने की समझ (विभिन्न भाषाओं पर आधारित – तथ्यात्मक साहित्यिक और कथात्मक, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली)45 मिनट (प्रत्येक भाषा के लिए)
भाग 1B20 अलग-अलग भाषाएँ (अनुभाग IA के अलावा कोई भी भाषा चुन सकते हैं)
भाग 227 डोमेन विशिष्ट विषय (विश्वविद्यालय के अनुसार कोई भी विषय चुन सकते हैं)3540MCQs आधारित प्रश्नों के लिए इनपुट टेक्स्ट (यह 12वीं NCERT पाठ्यक्रम के आधार पर होगा)45 मिनट (प्रत्येक भाषा के लिए)
भाग 3विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जा रहे ऐसे किसी भी UGकार्यक्रम/ कार्यक्रमों के लिए जहां प्रवेश के लिए एक सामान्य परीक्षा का उपयोग किया जाता है।5060इनपुट टेक्स्ट का उपयोग एमसीक्यू आधारित प्रश्नों के लिए किया जा सकता है।

 

सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति का सरल अनुप्रयोग जो ग्रेड 8 तक पढ़ाया जाता है),तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क

60 मिनट

CUET 2024 Syllabus (पाठ्यक्रम)

CUET परीक्षा 2024 का UG/ PG पाठ्यक्रम (Syllabus) उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से देखा सकते है। UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET UGपरीक्षा में 12वीं स्तर के विषयों से प्रश्न होंगे। जबकि PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET PG परीक्षा में UG स्तर के विषयों से प्रश्न होंगे।

  • अनुभाग 1A 1B में भाषा, पढ़ने की समझ (विभिन्न प्रकार के अंशों पर आधारित – तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथात्मक [साहित्यिक योग्यता और शब्दावली] विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • अनुभाग 2 में प्रश्न डोमेन विषयों से पूछे जाएंगेपूछे जाएँगे।
  • अनुभाग 3 में प्रश्न सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति / सांख्यिकी का सरल अनुप्रयोग ग्रेड 8 तक पढ़ाया जाता है), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क आदि से पूछे जाएँगे।

CUET 2024 Preparation Tips (परीक्षा तैयारी)

छात्र CUET 2024 (Preparation) की परीक्षा के लिए तैयारी निम्न प्रकार से कर सकता है :

  • परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले रणनीति बनाना ज़रूरी है।
  • रणनीति बनाने से पहले उम्मीदवार परीक्षा प्रारूप और पाठ्यक्रम की पूर्णतः से जाँच कर ले।
  • छात्र जितनी जल्दी हो सके परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दे ताकि वह परीक्षा तिथि से पहले सारे टॉपिक्स कवर कर ले।
  • अच्छी तैयारी के लिए यह ज़रूरी है की छात्र विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित अध्ययन सामग्री और पुस्तकों से ही परीक्षा की तैयारी करें।
  • परीक्षा की बेहतर समझ के लिए छात्र पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र या नमूना पत्र हल करें।

Also Check:

CUET Books 2024

CUET Admit Card 2024 (प्रवेश पत्र)

CUET UG 2024 के प्रवेश पत्र (Admit Card) छात्रों को मई 2024 में उपलब्ध करा दिए जाएँगे। सिर्फ़ वही उम्मीदवार प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किए है। छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते है।

प्रवेश पत्र एक अहम दस्तावेज़ है जिसके बिना छात्र परीक्षा देने में सक्षम नहीं होंगे। CUET PG 2024 के प्रवेश पत्र छात्र ऑनलाइन वेब्सायट पर फ़रवरी 2024 से डाउनलोड कर सकते है।

CUET Answer Key 2024 (उत्तर कुंजी)

NTA द्वारा CUET PG 2024 की उत्तर कुंजी (Answer key) छात्र को परीक्षा के कुछ दिन बाद वेब्सायट पर उपलब्ध करायी जाएगी। उत्तर कुंजी सबसे पहले provisionally वेब्सायट पर अपलोड की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को आपत्ति होगी उन्हें उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए निश्चित समय अवधि प्रदान की जाएगी।

उत्तर कुंजी चुनौती की अंतिम तिथि के बाद NTA अंतिम उत्तर कुंजी वेब्सायट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। छात्रों को उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपनी लोगिन डिटेल्ज़ डालनी होंगी।

CUET Result 2024 (परीक्षा परिणाम)

CUET UG व PG 2024 का परीक्षाफल (Result) ऑनलाइन वेब्सायट पर जारी किया जाएगा। अप्रैल / मई 2024 के महीने में PG पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम की घोषणा की जाएगी। छात्र अपनी लोगिन डिटेल्ज़ डाल कर वेब्सायट में जाके परिणाम चेक कर सकेंगे।

CUET UG 2024 के लिए परिणाम NTA द्वारा जून 2024 में जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ साथ वेब्सायट पर पाठ्यक्रम अनुसार प्रतिशतक स्कोर की सूची भी अपलोड कर दी जाएगी।

CUET Cut Off 2024 (कट ऑफ़)

CUET UG व PG की कट ऑफ़ (Cut off) छात्र व्यक्तिगत विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेब्सायट पर देख सकते है। NTA द्वारा कोई भी कट ऑफ़ की सूची वेब्सायट पर अपलोड नही की जाएगी ।

छात्रों का प्रवेश अनुसार व्यक्तिगत विश्वविद्यालय की कट ऑफ़ लाना अति आवश्यक होगा अन्यथा उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश नही मिल पाएगा।

CUET Counselling 2024 (काउन्सलिंग)

CUET 2024 की काउन्सलिंग प्रक्रिया अनेक विश्वविद्यालयो में CUET के परिणाम घोषणा के बाद ही शुरू होगी । विश्वविद्यालयो में काउन्सलिंग (Counselling) जून/जुलाई 2024 से प्रारंभ करायी जाएगी।

प्रत्येक भाग लेने वाला विश्वविद्यालय UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न मापदंडों अनुसार ही कट ऑफ़ जारी करेगा व उसी के आधार पर छात्रों को प्रवेश प्रदान करेगा।

यदि आप CUET 2024 के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गये टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button