IPU CET 2024 (आई.पी.यू सी.ई.टी) – आवेदन पत्र से काउन्सलिंग तक जानकारी
IPU CET 2024 परीक्षा ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा करायी जाएगी । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। यह विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो विश्वविद्यालय के प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश की इच्छा रखते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय योग्य अभ्यर्थियों को संस्था द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, नर्सिंग, लॉ, इत्यादि छेत्रों के UG तथा PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है। इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी IPU CET 2024 परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।
IPU CET 2024 परीक्षा तिथियां (Exam Dates)
IPU CET 2024 परीक्षा की पूर्ण तिथि (Exam Dates) निम्नलिखित है:
पाठ्यक्रम | ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि (2024) | परीक्षा की तारीख (2024) | परीक्षाफल की घोषणा (2024) |
B.Tech | मई 2024 | – | – |
LLB | मई 2024 | – | – |
MBA | मई 2024 | मई 2024 | 1 सप्ताह के अंदर जारी |
BBA | मई 2024 | जून 2024 | 1 सप्ताह के अंदर जारी |
B.ED | मई 2024 | जून 2024 | 1 सप्ताह के अंदर जारी |
CUET UG 2024
इवेंट्स | तिथियां 2024 |
आवेदन पत्र | फ़रवरी 2024 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | मार्च 2024 |
आवेदन पत्र में सुधार | अप्रिल 2024 |
परीक्षा शहर आवंटन | मई 2024 |
प्रवेश पत्र | मई 2024 |
CUET 2024 परीक्षा | मई – जून 2024 |
उत्तर कुंजी | जून 2024 |
परीक्षाफल | जून 2024 |
काउन्सलिंग | जून 2024 |
IPU CET 2024 आवेदन पत्र (Application Form)
IPU CET 2024 आवेदन पत्र (Application Form) भरने से पहले निम्नलिखित महत्वपूर्ण विवरण उम्मीदवारों को जानना आवश्यक है:
- IPU CET 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी कराया जाएगा ।
- आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।
- आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थियों को पात्रता मानदंड की जांच करना अनिवार्य है क्योंकि केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति होगी।
- अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण प्रदान करने होंगे और अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किए गए विवरण मान्य और प्रामाणिक होने चाहिए।
- यदि छात्रों को आवेदन पत्र में कोई सुधार करना है तो वह सुधार सुविधा (Application Correction) शुरू होने के बाद कर पाएँगे।
- उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पूरा कर लें क्योंकि उस दिन के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
- उम्मीदवार केवल डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग विधि का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
- सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 1500 रुपये होगी।
IPU CET 2024 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
IPU CET 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए पूर्ण पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) निम्नानुसार होंगे:
राष्ट्रीयता:
- परीक्षा में भाग लेने के लेए अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा:
- UG पाठ्यक्रमों के लिए, न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होगी।
- PG पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी।
- बैचलर ऑफ वोकेशन के लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
B.Tech. (बायो-टेक्नॉलजी):
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जीव विज्ञान / बायो-टेक्नोलॉजी और अंग्रेजी के साथ PCM में न्यूनतम 55% अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
M.Tech.(टूल इंजीनियरिंग):
- उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ B.Tech/ B.E में टूल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल / मैकेनिकल और ऑटोमेशन / प्रोडक्शन / प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष उत्तीर्ण करा होना चाहिए।
MBA:
- उम्मीदवार ने किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की हो या ICSI / ICWAI / ICAI की अंतिम परीक्षा पास की हो।
- योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करे होने चाहिए।
IPU CET 2024 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
IPU CET 2024 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) निम्नानुसार होगा:
- परीक्षा मोड: आईपीयू सीईटी परीक्षा ओफ़लाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
- भाषा: परीक्षा अंग्रेजी भाषा में पूछी जाएगी।
- समय अवधि: 150 मिनट B.Tech के लिए और 3 घंटे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए दिए जाएंगे।
- कुल अंक: परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।
- प्रश्नों का प्रकार: परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार (Objective type Questions) के पूछे जाएंगे।
- अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
IPU CET 2024 पाठ्यक्रम (Syllabus)
UG पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए सिलेबस 11वीं एवं 12वीं की कक्षा से तैयार किया जायेगा तथा PG पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए सिलेबस पाठ्यक्रम से आधारित UG पाठ्यक्रम के सिलेबस पर तैयार किया जायेगा। छात्र पूर्ण सिलेबस यूनिवर्सिटी के आधिकारिक सूचना पत्रिका के माध्यम से देख पाएंगे।
IPU CET 2024 तैयारी टिप्स (Preparation Tips)
नीचे कुछ प्रभावी तैयारी के सुझाव (Preparation Tips) दिए गए हैं जिनका उपयोग अभ्यर्थी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं।
- पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी अध्ययन योजना बनाएं।
- उचित समय सारणी बनाएं और नियमित रूप से इसका पालन करें।
- उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट में भी भाग लेना चाहिए, क्योंकि इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए और अधिक अभ्यास करने में मदद मिलेगी।
- उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से भी निरंतर अभ्यास करते रहे हैं।
- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और स्वस्थ भोजन खाएं।
IPU CET 2024 प्रवेश पत्र (Admit Card)
IPU CET प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएँगे । उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (Admit Card) प्राप्त करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखना होगा। एडमिट कार्ड विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियों पर जारी किया जाएगा ।
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना होगा और परीक्षा के दिन एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना एडमिट कार्ड लेकर आना होगा। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
IPU CET 2024 परिणाम (Result)
प्रवेश परीक्षा के कुछ दिनों के बाद विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम (IPU CET Result) घोषित किया जाएगा । विश्वविद्यालय केवल उन्हीं उम्मीदवारों के रैंक की घोषणा करेगा, जिन्हें IPU CET-2024 परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
IPU CET 2024 परिणाम CUET के द्वारा परिणाम जून 2024 से घोषित कर दिया जाएगा । परिणाम और काउंसलिंग शुरू करने के बारे में उम्मीदवारों को कोई अलग सूचना नहीं भेजी जाएगी। छात्रों को पूरी जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी ।
IPU CET 2024 कट ऑफ (Cut Off)
विश्वविद्यालय विभिन्न कारकों के आधार पर IPU CET कट ऑफ (IPU CET Cut Off) अंक तैयार करेगा जैसे कि परीक्षा का कठिनाई स्तर, अंकन योजना, सीटों की संख्या, उम्मीदवारों की कुल संख्या, आदि। विश्वविद्यालय कट ऑफ अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार करेगा।
CET मेरिट सूची केवल उस कार्यक्रम के लिए मान्य होगी जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करेंगे। इसके अलावा, CET की योग्यता केवल शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य होगी।
कट ऑफ को अखिल भारतीय स्तर के लिए जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए चयनित होने के लिए निर्धारित अंक के अनुसार उम्मीदवार को परीक्षा में अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
IPU CET 2024 काउंसलिंग (Counselling)
विश्वविद्यालय केवल परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग (Counselling) प्रक्रिया आयोजित करायी जाएगी । विश्वविद्यालय हर पाठ्यक्रम के लिए अलग से काउंसलिंग आयोजित करेगा। उम्मीदवार हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक विषय की काउंसलिंग अनुसूची की जांच कर सकेंगे।
काउंसलिंग विभिन्न राउंड में मेरिट लिस्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी सीटों की पुष्टि करने के लिए दिए गए समय अवधि के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा अन्यथा सीट रद्द कर दी जाएगी।
अगर किसी छात्र/ छात्रा को IPU CET 2024 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें।
All information about this university
You can get complete details about the IPU CET 2023 here.
Mca entrance exam date ipu university