जेईई मेन (JEE Main) 2021 – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

JEE Main 2021JEE Main 2021 सीट अलॉट्मेंट (CSAB) 7 दिसम्बर 2021 को जारी कर दी गयी है। परीक्षाफल पेपर 2 के लिए 5 अक्टूबर 2021 को घोषित कर दिया गया है। कट ऑफ़ सभी श्रेणीयों के लिए जारी कर दी गयी है। अंतिम उत्तर कुंजी (4th सेशन) के लिए जारी कर दी गयी है। JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अनेक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल, मई) आयोजित करायी जाती है। क्वालिफ़ायइंग छात्र अनेक कॉलेजो जैसे – IIT, NIT, CFTI आदि में B.E/ B.Tech/ B.Arch/ B.Plan मे दाख़िले प्राप्त कर सकते है अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, तिथियाँ, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, परीक्षा फल आदि जानने के लिए छात्र हमारे JEE Main 2021 आर्टीकल को पढ़े।

JEE Main 2021 अधिसूचना – अलॉट्मेंट जारी (CSAB)

newiconJEE Main 2021 सीट अलॉट्मेंट (CSAB) 7 दिसम्बर 2021 को जारी कर दी गयी है।  काउन्सलिंग के लिए यहाँ देखें

Get latest news & updates about JEE Main 2021 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

JEE Main 2021 सीट अलॉट्मेंट (JoSAA) पाँचवें चरण के लिए 15 नवम्बर 2021 को जारी कर दी गयी है।  अलॉट्मेंट के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 काउन्सलिंग (JoSAA) 16 अक्टूबर 2021 से शुरू की गयी है।  काउन्सलिंग के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 परीक्षाफल 4th सेशन पेपर 2 के लिए 5 अक्टूबर 2021 को घोषित कर दिया गया है।  परीक्षाफल के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 परीक्षाफल 4th सेशन के लिए 15 सितम्बर 2021 को घोषित कर दिया गया है।  परीक्षाफल के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 कट ऑफ़ सभी श्रेणीयों के लिए जारी कर दी गयी है।  कट ऑफ़ के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 अंतिम उत्तर कुंजी 4th सेशन के लिए 8 सितम्बर 2021 को जारी कर दी गयी हैं। उत्तर कुंजी के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 4th सत्र के लिए परीक्षा तिथियाँ जारी कर दी गयी हैं। परीक्षाएँ 26, 27, 31 अगस्त और 1, 2 सितम्बर 2021 को आयोजित करायी गयी हैं।  परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए  यहाँ देखें .

JEE Main 2021 अधिकारिक उत्तर कुंजी अप्रैल सेशन के लिए 29 जुलाई 2021 जारी कर दी गयी हैं। उत्तर कुंजी के लिए यहाँ देखें

JEE Main 2021 परीक्षा के प्रारूप में कुछ परिवर्तन किए गए हैं।  परीक्षा के प्रारूप  की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

JEE Main 2021 परीक्षा कई छेत्रिय भाषाओं जैसे – अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तेलगू, उर्दू, बंगाली, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और असमिया में करायी जाएगी। 

JEE Main 2021 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

नीचे दिए गये टेबल में छात्र JEE Main 2021 की तिथियाँ (Exam Dates) देख सकते है:

इवेंट्स तिथियाँ 2021
फ़रवरी सेशन फ़रवरी सेशनमार्च सेशन अप्रैल सेशन मई सेशन
JEE Main 2021 नोटिफ़िकेशन16 दिसम्बर 20201 मार्च 20216 जुलाई 20216 जुलाई 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू16 दिसम्बर 20201 मार्च 20216 जुलाई 20219 अगस्त 2021
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि23 जनवरी 202110 मार्च 20218 जुलाई 202111 अगस्त 2021
आवेदन फ़ीस की अंतिम तिथि24 जनवरी 202110 मार्च 20218 जुलाई 202111 अगस्त 2021
आवेदन त्रुटि सुधार शुरू27 – 30 जनवरी 20211 से 10 मार्च 20216 – 8 जुलाई 20219 – 11th अगस्त 2021
प्रवेश पत्र जारी11 फरवरी 202111 मार्च 202114 जुलाई 202122 अगस्त 2021
JEE Main 2021 परीक्षापहले सेशन के लिए – 23 – 26 फ़रवरी 2021

दूसरे सेशन के लिए – 16 – 18 मार्च 2021

तीसरे सेशन के लिए – 20, 22, 25 और 27 जुलाई 2021

चौथे सेशन के लिए –  26, 27, 31 अगस्त और 1, 2 सितम्बर 2021

उत्तर कुंजी जारीमार्च 202124 मार्च 202130 जुलाई 20216 सितम्बर 2021
परीक्षाफल जारी7 मार्च 202125th मार्च 20216 अगस्त 202115 सितम्बर 2021
काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू16 अक्टूबर 2021

JEE Main 2021 Application Form (आवेदन पत्र)

JEE Main 2021 के आवेदन से जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए उमीदवार यहाँ पर चेक करे:

  • JEE Main 2021 आवेदन प्रक्रिया मई सेशन के लिए 9 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गई है।
  • उमीदवार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन वेब्सायट में जाकर रजिस्टर कर सकते है।
  • अभ्यर्थी एक या एक से अधिक सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उमीदवार प्रश्न पत्र भाषा आवेदन पत्र भरते समय ही भरें, ध्यान रहे इसमें बाद में कोई भी परिवर्तन नहीं किए जाएँगे।
  • आवेदन पत्र (JEE Main 2021 Application) भरने के लिए छात्रों को अनेक चरणो का पालन करना होगा जैसे – ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन विवरण भरना, इमिज अपलोड, फ़ी पेमेंट।
  • आवेदन पत्र में अगर किसी भी प्रकार की ग़लती हुई हो तो उमीदवार को सुधार करने की अवधि भी दी गयी है। सुधार प्रक्रिया (JEE Main Correction) 9 अगस्त 2021 से शुरू कर दी गयी है।
  • आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2021 तक की है ।

JEE Main Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • JEE Main का आवेदन शुल्क उमीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग /UPI & PAYTM के माध्यम से किया जा सकता है.
  • यदि उम्मीदवार उस सत्र में परीक्षा नहीं देना चाहते हैं जिसके लिए आवेदन शुल्क जमा किया गया है, तो अधिकारियों द्वारा यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
  • छात्र यहाँ सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं:
पेपरवर्गआवेदन शुल्क
परीक्षा  केंद्र (भारत में)परीक्षा केंद्र (भारत के बाहर )
B.E./ B.Tech
or
B.Arch
or
B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिएछात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.1500
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिएछात्र के लिए – Rs.325
छात्राओं के लिए – Rs.325
छात्र के लिए – Rs.1500
छात्राओं के लिए – Rs.1500
B.E./ B.Tech & B.Arch
or
B.E./ B.Tech & B.Planning
or
B.E./B.Tech, B. Arch &
B.Planning
or
B.Arch & B.Planning
सामान्य/ ओबीसी एनसीएल/EWS  छात्रों के लिएछात्र के लिए – Rs.1300
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.6000
छात्राओं के लिए – Rs.3000
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्लूडी/ ट्रांसजेंडर के लिएछात्र के लिए – Rs.650
छात्राओं के लिए – Rs.650
छात्र के लिए – Rs.3000
छात्राओं के लिए – Rs.3000
JEE Main 2021 आवेदन पत्र कैसे भरेंयहाँ देखें

JEE Main 2021 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

JEE Main 2021 के लिए पात्रता मानदंड (JEE Main Eligibility Criteria) नीचे दिया गया है। उम्मेदवार आवेदन पत्र भरने से पूर्व पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते है:

  • योग्यता (Qualification):
    • उम्मीदवार के पास 10 वीं और 12 वीं स्तर की योग्यता होनी चाहिए. जो छात्र 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.
    • विद्यार्थी 12वीं स्तर की परीक्षा में न्यूनतम पांच विषयों के साथ पास होने चाहिए.
    • विद्यार्थी 12वीं में भौतिकी और गणित (अनिवार्य विषय) व् रसायन विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजी / तकनीकी विषय (अन्य विषय) से पास होने चाहिए.
    • छात्र जिन्होंने वर्ष 2019 और 2020 और 2021 में 12वीं उतीर्ण किया है वे ही आवेदन कर सकते हैं.
    • जिन्होंने डिप्लोमा किया हैं, वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को प्रवेश केवल IIT में दिया जाएगा.
  • प्रयासों की संख्या (Number of Attempts): JEE Main के लिए कोई भी प्रयासों की सीमा नही है.
  • जन्म तिथि: JEE Main परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही है.
  • संस्थानों के लिए पात्रता (Institution Wise Eligibility): IITs, NITs, CFTIs में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्र का 12वीं में 75% अंक – ST और 65% अंक – SC के लिए लाना अनिवार्य है. उम्मीदवारो का परीक्षा में सुरक्षित ALL INDIA RANK के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा.

JEE Main 2021 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

JEE Main Exam pattern के बारे में जानने के लिए नीचे दिए कथन को पढ़ें:

  • परीक्षा की विधि: JEE Main 2021 परीक्षा Paper I (B.E/ B.Tech) के लिए ऑनलाइन माध्यम से होती है।. Paper II (B.Arch) के पेपर में ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई.
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न पत्र बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। ड्राइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • कुल प्रश्न: Paper I (B.E/ B.Tech) में कुल 90 प्रश्न पूछे जा रहे हैं. Paper II (B.Arch) के पेपर में कुल 82 प्रश्न पूछे जाएंगे व B.Plan में 105 प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
  • परीक्षा समय: परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जा रहा हैं.
  • भाषा: प्रश्न पत्र अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगा जैसे – अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तेलगू, उर्दू, बंगाली, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और असमिया .
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे.
  • नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिए जाएंगे.

JEE Main का पैटर्न जानने के लिए नीचे दिए गये टेबल को देखे:

पेपरविषय
अंक
प्रश्नों की संख्या
 भाग Aभाग B
B.E/ B.Tech पेपरभौतिक विज्ञान (Physics)1002010
रसायन विज्ञान (Chemistry)1002010
गणित (Mathematics)1002010
कुल 30090
B.Arch पेपरगणित (Mathematics)1002010
Aptitude Test20050
Drawing Test10002
कुल40082
B.Plan पेपरAptitude Test20050
गणित (Mathematics)1002010
योजना आधारित प्रश्न (Planning Based Questions-Part II)10025
कुल400105

भाग B में, उम्मीदवारों को 10 में से कोई भी 5 प्रश्न करने होंगे। भाग B के प्रश्नों के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं दिए जाएँगे। अधिकारियों ने सिलेबस में कमी के संबंध में देश भर के विभिन्न बोर्डों के निर्णय को पूरा करने के लिए एक अनुभाग में विकल्प प्रदान करने का निर्णय लिया है। हालाँकि, प्रयास किए जाने वाले प्रश्नों की कुल संख्या जहाँ भी लागू हो, भौतिकी (25 – रसायन विज्ञान – 25 और गणित – 25) एक ही रहेगी।

JEE (Main) 2021 पाठ्यक्रम

JEE Main Syllabus छात्र नीचे देख सकते है:

  • भौतिक विज्ञान (Physics): फिजिक्स और मापन, किनेमेटिक्स, मोशन के कानून, कार्य, ऊर्जा और शक्ति, घूर्णन मोशन, गुरुत्वाकर्षण, सॉलिड और तरल पदार्थ, थर्मोडायनामिक्स इत्यादि.
  • गणित (Mathematics): सेट, संबंध और कार्य, जटिल संख्या और वर्गबद्ध समीकरण, मैट्रिस और निर्धारक, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, गणितीय संकेत, द्विपदीय प्रमेय इत्यादि.
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): केमिस्ट्री की बुनियादी अवधारणाएं, पदार्थों के राज्य, रासायनिक बंधन और आणविक संरचना, केमिकल थर्मोडायनामिक्स, केमिकल किनेटिक्स इत्यादि.

परीक्षा की तैयारी

  • समह पर तैयारी (JEE Main Preparation Tips) पूरी करने के लिए विध्यार्थियो के लिए अनिवार्य है की वे अपनी तैयारी कुछ महीने पूर्व शुरू कर दे।
  • सही समह सारणी और सही रणनीति के साथ विध्यार्थी का तैयारी करना परीक्षा के लिए अच्छा है।
  • उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए.
  • नोटस तैयार करें और इन नोटस का उपयोग करके परीक्षा के पूर्व रेविज़न करें।
  • उम्मीदवार विभिन्न अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन उपलब्ध पुस्तकों का उपयोग करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

JEE Main 2021 FAQs के लिए यहाँ क्लिक करें

JEE Main 2021 Admit Card (प्रवेश पत्र)

JEE Main 2021 के प्रवेश पत्र 22 अगस्त 2021 से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। सिर्फ़ उन्ही छात्रों को प्रवेश पत्र प्राप्त होगा जिनके आवेदन पत्र पूरे सब्मिट हो गये है।

उम्मीदवार एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card) के माध्यम से पूर्ण परीक्षा निर्देशों की जानकारी भी जान पाएँगे. JEE Main 2021 की मई सत्र की प्रवेश परीक्षा 26, 27, 31st अगस्त और 1, 2 सितम्बर 2021 को आयोजित कराई गयी हैं।

JEE Main 2021 Answer key (उत्तर कुंजी)

इन्स्टिटूशनल उत्तर कुंजी 4th सत्र के लिए जारी कर दी गयी है। JEE Main 2021 की परीक्षा होने के बाद उम्मीदवार उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी (JEE Main Answer Key) वेबसाईट पर सेप्टेम्बर 2021 को 4th सेशन के लिए जारी कर दी गयी है । NTA द्वारा पहले प्रोविज़नल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

अंतिम उत्तर कुंजी 8 सितम्बर 2021 मई सेशन के लिए जारी कर दी गयी है। उत्तर कुंजी के खिलाफ किसी भी आपत्ति के मामले में, उम्मीदवारों को आपत्ति की सुविधा भी प्रदान की गयी है। इस सुविधा के लिए छात्रों को 200/- रुपय राशि का शुल्क देना होगा और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रमाण भी जमा करना होगा।

JEE Main 2021 Result (परीक्षाफल)

JEE Main 2021 का परीक्षाफल मार्च सत्र के लिए 25 मार्च 2021 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम (JEE Main Result) ऑनलाइन मोड से देख सकते है। परीक्षाफल जानने के लिए छात्र को अपनी लोगिन डिटेल्ज़ वेब्सायट पर डालनी होंगी।

JEE Main के तीसरे सत्र के लिए परिणाम 7 अगस्त 2021 के आख़िरी सप्ताह तक घोषित किए कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम के साथ- साथ छात्र अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। 4th सेशन के लिए, परीक्षा फल 15 सितम्बर 2021 को जारी कर दिया गया है।

JEE Main 2021 Cut Off (कट ऑफ़)

JEE Main 2021 की कट ऑफ़ (JEE Main Cut-off) उम्मीदवार परीक्षा के बाद ऑनलाइन चेक कर सकते है। छात्र अगर IITs, NITs, CFTIs या किसी भी अन्य जाने माने संस्थान में प्रवेश चाहते है तो उनका कट ऑफ अंक सुरक्षित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

साथ ही, छात्रों को परामर्श प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपनी श्रेणी के अनुसार कट ऑफ प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

JEE Main 2021 Counselling (काउन्सलिंग)

JEE Main 2021 की काउन्सलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गयी है। जिन उमीदवारो ने यह परीक्षा क्वालिफ़ाई की होगी वे काउन्सलिंग (JEE Main Counselling) में भाग ले सकेंगे। काउन्सलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को जोसा (JoSAA) की वेब्सायट पर रेजिस्टर करना होगा।

सीट अलॉट्मेंट 27 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गयी है। सिर्फ़ उन्ही उमीदवार का चुनाव IIT, NITS, CFTIs व अन्य संस्थानो में होगा जिन्होंने JEE Main की परीक्षा उचित अंको (कट ऑफ़) से क्वालिफ़ाई की हो। सीट अलॉट्मेंट 2 नवम्बर 2021 को दूसरे राउंड के लिए जारी कर दी गयी है। CSAB काउन्सलिंग 28 नवम्बर 2021 से शुरू कर दी गयी है।

अगर उम्मेदवार JEE Main 2021 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

Displaying 30 Comments
  1. Aanvi singh says:

    Sir,Mai av 12th me hu,to ky mai jee mains kr skti hu,? And iske liye preparation kha se suru kre? Iske liye online study kis portal se kre?

  2. Mukesh Kumar says:

    सर मेरे बच्चे ने अभी 12वीं क्लास पास की है अब वह कब जेईई मेंस के लिए पेपर दे सकता है सर प्लीज टेल मी

    • Sarvgyan Team says:

      He can apply for the next session exam whenever application form will be released. Before that must check complete eligibility norms to be eligible for the exam. Check eligibility here.

  3. Yuvraj says:

    Isme kaise questions hote hai kaun kaun subject ka kya 10th me jee exam de Sakta hu

    • Sarvgyan Team says:

      It is mandatory to either qualify 12th or appearing in 12th in the year of admission, to be eligible for JEE Main 2022.

  4. Rinku Dixit says:

    Sir,Maine class 12th 2020 me keya PCB se phir Maine praevate form one sub math se 2021 me pass keya kya main JEE mains ke liye eligible hu

  5. Bravwish says:

    Sir, JEE main 2022 February season ke liye application form kab se start ho rahe hain

  6. Kumar shubham says:

    Advance ke liye EWS ka cut of kya tha.

  7. Vaibhav says:

    Is cg open exam result eligible for jee mains

  8. Avani says:

    Sir kya cut off jari ho gaya hai

  9. Shikhar says:

    Jossa counseling kab hogi

    • Sarvgyan Team says:

      All such details will be updated in our article soon after the commencement of counselling procedure, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

  10. Ankit says:

    Sir 2022 ke liye new bach kab se start hogi classes me

  11. Rajarohi says:

    Sir feb session ka..jee main josaa counselling ke liye apply krr skte hai kiya

  12. Sahil says:

    Kya jee mains phase 4 ki application date 20 July se aage bad sakti hai kya???

    • Sarvgyan Team says:

      So fat authority didn’t have release any notification on extension of registration dates but we will let you know if authority will release anything on this regards, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

  13. Vaibhav Gupta says:

    sir mera class 12 result abhi aaya nahi h toh kya mai jee main ka form fill kar sakta hun

  14. Vaibhav Gupta says:

    kya may 2021 jee main registration mai b.tech ke liye apply kr sakte h

  15. Kapil vishwakarma says:

    Kya jun 2021 me jee ka form bhar sakte hey

  16. Nirmal Kumar says:

    Abhi barahvin ke number Nahin hai kya Jee main exam de sakte hain

  17. Premdeep Kumar says:

    Sir,kya diploma last year(last semester) student eligible hai jee mains 2021 exam Dene ke liye. Plz reply

  18. Manish says:

    Kya char bar jee mains ka de sakte hai ,
    Kya percentile charo ko jor kar milega

    • Sarvgyan Team says:

      Yes, you can apply for all for session but your highest percentages among all 4 will be considered for admission process.

  19. Sanchita shailesh Ingle says:

    Sir March jee main aplikesan forms khadhi barayech te sanga please help

  20. Soni gupta says:

    Mera 12th ka result nahi release hua hai kya main jee main exam de satu huan

  21. shwet raj says:

    if my main subject is biology and extra subject is math in class 12th,can I fill IIT form. please reply

  22. yashraj kumar says:

    12th me 75% marks hona jaruri h kya

Leave a comment

SarvGyan
Apply Now Download Brochure
×
Please wait...
×