JEEP 2023 (पॉलीटेक्निक ज़ीप 2023) – आवेदन से काउन्सलिंग जानकारी

Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 काउन्सलिंग (Spot Round) 9 अगस्त से शुरू की जाएगी । परीक्षा को संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा पॉलिटेक्निक (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक) भी कहा जाता हैं | उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP 2023) एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा जिसके माध्यम से छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता हैं | इस परीक्षा को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड (UBTER) द्वारा संचालित किया जाता हैं | जो छात्र उत्तराखंड राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह  इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं | उम्मीदवार हमारे लेख के द्वारा जीप (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2023) परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकते है |

JEEP 2023 नोटिफ़िकेशन  – काउन्सलिंग 9 अगस्त से 

newiconUttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023 Spot Counselling 9 अगस्त से जारी की जाएगी ।  काउन्सलिंग  की जानकारी के लिए यहाँ देखे।

Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023 Allotment 31 जुलाई 2023 (Round 2) को  जारी कर दी गयी है।  काउन्सलिंग  की जानकारी के लिए यहाँ देखे।

Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023 परीक्षा परिणाम 23 जून 2023 को जारी कर दिया गया है ।  परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए यहाँ देखे।

Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023 परीक्षा 18 जून 2023 को आयोजित कर दी गयी है ।  परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए यहाँ देखे।

Get latest news & updates about Uttarakhand Polytechnic (JEEP) 2023 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...
 

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2023 के कार्यक्रमों की तिथियाँ (Exam Dates) यहाँ दी गई है | छात्र JEEP 2023 परीक्षा की ऑफिसियल तिथियाँ यहाँ से जांच सकते हैं |

आयोजनतिथियाँ 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू25 अप्रेल 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 मई 2023
ऑफ़्लाइन आवेदन प्रक्रिया25 अप्रेल से 15 मई 2023
प्रवेश पत्र10 जून 2023
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) परीक्षा 202318 जून 2023
परिणाम घोषणा23 जून 2023
काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू11 जुलाई 2023

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 उत्तर कुंजी

छात्र परीक्षा की उत्तर कुंजी जून 2023 के तीसरे/ चौथे सप्ताह में ऑनलाइन मोड से प्राप्त कर सकता हैं | उत्तर कुंजी (JEEP Answer Key) परीक्षा समाप्त होने के कुछ घंटो बाद जारी की जाएगी |

छात्र अपने कोड अनुसार उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं | ऑफिसियल उत्तर कुंजी परीक्षा के कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 परीक्षाफल

छात्र उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2023 का परीक्षाफल (JEEP result) ऑनलाइन माध्यम से जांच सकते हैं | परीक्षाफल 23 जून 2023 को जारी कर दिया गया है ।

मेरिट सूची उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बनाई जाएगी | मेरिट सूचि के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 काउंसलिंग

JEEP 2023 की काउंसिलिंग प्रकिया (JEEP Counselling) ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित कर दी गयी है  | सभी परीक्षा उत्तीर्ण किये हुए छात्रों को दाखिला पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होना अनिवार्य होगा |

काउंसलिंग प्रक्रिया 11 जुलाई 2023 से विभिन्न चरणों में आयोजित कर दी गयी है | काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के जरूरी दस्तावेजो का सत्यापन किया जायेगा | सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के द्वारा भरे गए विकल्प और प्राप्त मेरिट के अनुसार किया जायेगा |

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 आवेदन पत्र

JEEP 2023 आवेदन पत्र के बारे में जानने के लिए छात्र नीचे पढ़े:

  • छात्र ऑनलाइन व ऑफ़्लाइनमाध्यम से जीप परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र (JEEP 2023 Application Form) भर सकते हैं |
  • जीप के आवेदन पत्र 25 अप्रेल 2023 से ऑनलाइन जारी किया जायेगा |
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक ही होगी|
  • छात्र जीप के ऑफ़्लाइन आवेदन पत्र 25 अप्रेल से 15 मई 2023 अंतिम सप्ताह तक भर पाएँगे|
  • उम्मीदवार ऑफ़्लाइन पत्र पॉलीटेक्निक संस्थान में जाकर भर सकते है।
  • सभी उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म में सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरें ।
  • सभी आवेदकों को निर्देश दिया जाता हैं कि अपना आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले भर दें अन्यथा वह स्वीकार नहीं किया जायेगा |
  • फोटोग्राफ और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र में अपलोड करना ना भूले ।
  • भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी अपने पास सम्हाल कर रख ले |

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग वाले छात्रों के लिए रु. 800 होगा |
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रु. 500 होगा |
  • छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते है |
जीप आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए –  यहाँ  पर क्लिक करे – 

पात्रता मापदंड (Eligibility)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड (Eligibility) को पूरा करना होगा जो की नीचे दिया गया हैं | जीप परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

पाठ्यक्रम ग्रुपपाठ्यक्रम का नामन्यूनतम शैक्षिक अर्हता
Eडिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमउत्तरखंड की हाई स्कूल (10) परीक्षा 35% अंको के साथ उर्तीण | यह परीक्षा विज्ञान तथा गणित विषयों के साथ उर्तीण होनी चाहिए |
Pडिप्लोमा इन फार्मेसीइंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान अथवा गणित विषयों के साथ उर्तीण |
Hडिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजीइंटरमीडिएट परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 35% के साथ उर्तीण |
Mमॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस10+2 या समकक्ष परीक्षा (अंग्रेजी और हिंदी विषय कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अनिवार्य हैं)
Gपीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशनस्नातक उपाधि
T1. टेक्सटाइल डिज़ाइन
2. गारमेंट टेक्नोलॉजी
3. फैशन डिज़ाइन
हाई स्कूल परीक्षा 35% से उर्तीण |
Aडिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश1. 10+2 परीक्षा उर्तीण (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय) या
2. 10+2 परीक्षा उर्तीण (व्यावसायिक/प्राविधिक विषय से उर्तीण ) या
3. दो वर्षीय आई.टी.आई. उर्तीण

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 प्रवेश पत्र

JEEP 2023 का प्रवेश पत्र (JEEP Admit Card) ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायँगा | प्रवेश पत्र उम्मीदवार को डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा | उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 10 जून 2023 से ऑनलाइन वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं |

प्रवेश पत्र परीक्षा के 15 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जायेगा | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन वेब्सायट पर अपनी डिटेल्ज़ डालनी होगी ।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2023 परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) अच्छे से जाँच कर ले | जीप परीक्षा का प्रारूप कुछ इस प्रकार से है:

  • परीक्षा मोड: परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में संचालित की जाएगी (पेन तथा पेपर आधारित परीक्षा |
  • ग्रूप: जीप परीक्षा केवल ग्रूप E, M, P और A के लिए आयोजित की जाएगी। ग्रूप H, T और G में प्रवेश के लिए डिरेक्ट एंट्री 10वी/ 12वी अंको के माध्यम से होगी ।
  • प्रश्न का प्रकार: प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसके लिए चार विकल्प दिए गए होंगे |
  • परीक्षा अवधि: परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी |
  • विषय: हर पाठ्यक्रम के लिए एक अलग प्रश्न पत्र एवं अलग विषय होंगे |
  • अंकन योजना: एक अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जाएगा |
  • नकारात्मक अंकन: गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नही होगा।

छात्र पाठ्यक्रम ग्रूप, ग्रूप का नाम व परीक्षा अनुभाग का भार नीचे देख सकते है:

पाठ्यक्रम ग्रुपपाठ्यक्रम का नामपरीक्षा विषय
Eडिप्लोमा इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमखंड-1: गणित – 50%
खंड-2: विज्ञान (भौतिक तथा रसायन) – 50%
Pडिप्लोमा इन फार्मेसीखंड-1: भोतिकी, रसायन – 50%
खंड-2: जीव विज्ञान या गणित – 50%
Mमॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिसअंग्रेजी एवं हिंदी कम्प्रेहेंसन – 30%
रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस – 35%
न्यूमेरिकल एबिलिटी – 10%
जनरल अवेयरनेस – 25%
Aडिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेशहाईस्कूल स्तर कीगणित – 40%
भौतिक – 20%
रसायन – 20%
सामान्य इंजीनियरिंग – 20% (विघुत, इलेक्ट्रॉनिक्स, यांत्रिक)

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) जीप पाठ्यक्रम 2023

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम (Syllabus) छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स ग्रुप के अनुसार होगा | पाठ्यक्रम हर कोर्स ग्रुप के लिए अलग होगा | प्रश्न पत्र में प्रश्न 10 वीं और 12 वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे |

डिप्लोमा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय शामिल होंगे | प्रत्येक कोर्स ग्रुप के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम यहाँ जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

JEEP की तैयारी के लिए छात्र नीचे दी गयी (Preparation Tips) पढ़े:

  • सबसे पहले छात्र परीक्षा के प्रारूप और पाठ्यक्रम का अच्छे से अध्ययन कर लें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर को हल करें |
  • कठिन विषयों पर नोट तैयार करें और उन्हें अपने ट्यूटर्स, शिक्षकों और सहपाठियों के साथ चर्चा करें |
  • अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और पौष्टिक आहार लें |
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन प्रणाली नहीं है, इसलिए उम्मीदवार कोशिश करें की परीक्षा में सभी सवालों को हल करने का प्रयास करें |

अगर छात्र जीप (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2023) परीक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

Displaying 21 Comments
  1. Wasim says:

    Sir kya dusre state wale bhi iss entrance exam ko de sakte hai

  2. Sparsh Goswami says:

    Entrance exam 2023 admitt card release or not?

  3. Priyanka says:

    Sir kya jiski highschool m maths na ho wo bhi polytechnic ka form bhar sakte hain

  4. Mukesh suntha says:

    Clear my doubt please. The counselling is starting in July or August?

  5. Prakash palariya says:

    Sir uttarakhand polytechnic counseling date kab tak a jayegi plz reply me

  6. Rahul says:

    Sir kitne present % no. Mai government college mill jayega

  7. Varsha bhatt says:

    Sir exam kon si date ko hoga

  8. Mahabeer says:

    Sar kya pharmacy mein intermediate appear wala student bhi form bhar sakta hai

  9. Rao Sameer says:

    Sir paper hindi medium me hoga ya English medium me hoga please bta do

  10. Rao Sameer says:

    Sir paper hindi medium me hoga ya English medium me hoga please bta di

  11. Dheeraj rana says:

    Sir Exam kon se date ko hogejara aap bata sakte ha

  12. Shikha mahara says:

    Exam kon se date m hoga

  13. Rekha says:

    Sir iss baar entrance exam ka pattern wahi hoga Kya or mujhe pichle saalo k entrance exam paper PDF chaiyeh tha

Leave a comment

SarvGyan
Get Updates Download Brochure
×
Please wait...
×