Jharkhand Polytechnic 2022 (झारखण्ड पॉलिटेक्निक) – देखें पूरी जानकारी हिंदी में
झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2022 उत्तर कुंजी 21 जून 2022 को जारी कर दी गयी है। झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा एक राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाले पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) हैं। इस परीक्षा को झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित किया जाता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग और अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता हैं। अपने इस लेख में हम झारखण्ड पॉलिटेक्निक (Jharkhand Polytechnic) 2022 की जानकारी विस्तार में दे रहे हैं। छात्र इस लेख को पढ़कर पीईसीई (Polytechnic Entrance Competitive Examination – PECE) से सम्बंधित जानकारी जैसे आवेदन पत्र, तिथियाँ, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी,परीक्षाफल, काउंसलिंग, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jharkhand Polytechnic 2022 अधिसूचना
Jharkhand Polytechnic 2022 उत्तर कुंजी 21 जून 2022 को जारी कर दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें।
Jharkhand Polytechnic 2022 परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 19 जून 2022 को आयोजित कराई गयी। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें।
Admission Open 2022
Jharkhand Polytechnic 2022 परीक्षा तिथियाँ
Jharkhand Polytechnic 2022 की प्रवेश परीक्षा (Jharkhand Polytechnic Exam Dates) के कार्यक्रमों का संचालन नीचे दी गई तिथियों के अनुसार होगा।पीईसीई की तिथियाँ इस प्रकार हैं।
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन फार्म भरने की आरम्भ तिथि | 9 मई 2022 |
आवेदन फार्म उपलब्धता की अंतिम तिथि | 23 मई 2022 |
प्रवेश पत्र की उपलब्धता | 14 जून 2022 |
परीक्षा तिथि | 19 जून 2022 |
परीक्षा परिणाम घोषणा | 9 जुलाई 2022 |
काउंसलिंग आरम्भ | अगस्त 2022 |
Jharkhand Polytechnic 2022 आवेदन पत्र
- पर्षद झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2022 के आवेदन पत्र (Jharkhand Polytechnic 2022 Application Form) ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कर दिए गए हैं।
- परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी 9 मई 2022 से लेकर 23 जून 2022 तक आवेदन भर सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जा सकते हैं।
- उम्मीदवारों को जमा करने की अंतिम तिथि से पहले पूरा आवेदन पत्र जमा करना होगा क्योंकि उस तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को बहुत सावधानी से भरना चाहिए क्योंकि कोई भी गलती आवेदन पत्र की अस्वीकृति का कारण बन सकती है।
आवेदन शुल्क:
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य/पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी जाति – II | 650 रु. |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 325 रु. |
आवेदन करने के लिए पात्रता
आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवार पात्रता मानदंडो (Jharkhand Polytechnic Eligibility Criteria) को जरुर देख लें, क्योंकि केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही आवेदन तथा परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
- राष्ट्रीयता: उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- अधिवास: उम्मीदवार झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड: आधार कार्ड इस परीक्षा के आवेदन के लिए अनिवार्य होगा।
- आयु मानदंड: Mining Engineering को छोड़कर किसी भी पाठ्यक्रम के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। Mining Engineering के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2022 तक 17 -20 वर्ष है।
- शैक्षिक मानदंड: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए तथा पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
- प्रतिशत मानदंड: छात्र को 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा 35% अंक के साथ उर्तीण करनी होगी।
परीक्षा का प्रारूप
यहाँ छात्र परीक्षा का प्रारूप (Jharkhand Polytechnic Exam Pattern) की पूरी जानकारी ले सकता हैं।
- परीक्षा मोड: परीक्षा को ऑफ़लाइन माध्यम से आयोजित करायी गयी।
- प्रश्न का प्रकार: प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ(MCQs) प्रश्न पूछे गए।
- परीक्षा अवधि: परीक्षा तीन घंटे की होगी।
- विषय: प्रश्न पत्र में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान और गणित विषय शामिल हैं।
- परीक्षा माध्यम: प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओ में प्रकाशित हैं।
- अंकन योजना: एक सही जवाब के लिए उम्मीदवारों को एक अंक की प्राप्ति होगी।
- नकारात्मक अंकन: परीक्षा में नकारात्मक अंकन की कोई प्रक्रिया नहीं है।
Jharkhand Polytechnic 2022 पाठ्यक्रम
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का प्रश्न-पत्र झारखंड या समकक्ष बोर्ड के 10 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम (Jharkhand Polytechnic Syllabus) के आधार पर होगा।पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के महत्वपूर्ण अध्याय होंगे।उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता हैं कि परीक्षा की तैयारी पर्षद द्वारा जारी किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही करें।
परीक्षा की तैयारी
- परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एक अच्छा अध्ययन समय सारणी बनाना ज़रूरी हैं।
- परीक्षा प्रारूप और पाठ्यक्रम को अच्छे से देख लें।
- कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हर साल दोहराएँ जाते हैं तो उमीद्वारो को सुझाव दिया जाता है की वास्तविक परीक्षा के लिए प्रयास करने से पहले सभी पिछले साल के प्रश्नों को हल करें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी पुस्तकों व अध्ययन सामग्री का चयन करें।
- उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
Also Check:
Jharkhand Polytechnic 2022 Preparation Tips
Jharkhand Polytechnic 2022 Books
Jharkhand Polytechnic 2022 प्रवेश पत्र
आवेदक अपना Jharkhand Polytechnic 2022 का प्रवेश पत्र (Jharkhand Polytechnic 2022 Admit Card) ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र को पर्षद की आधारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 जून 2022 से डाउनलोड किया जा सकता हैं। प्रवेश पत्र किसी भी अभ्यर्थियों को डाक या कोई भी अन्य ऑफ़्लाइन मोड़ के माध्यम से नही भेजा जायेगा।परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
Jharkhand Polytechnic 2022 परीक्षाफल
Jharkhand Polytechnic 2022 का परीक्षाफल (Jharkhand Polytechnic Result) 9 जुलाई 2022 में घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परिणाम की जांच करने के लिए अपने अनुक्रमांक तथा अन्य ज़रूरी विवरण को दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों के परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी |
Jharkhand Polytechnic 2022 काउंसलिंग
मेरिट सूची के आधार पर चयनित छात्रों को काउंसलिंग में आमंत्रित किया जायेगा।काउंसलिंग Jharkhand Polytechnic 2022 के परीक्षाफल घोषित होने के बाद शुरू की जाएगी।काउंसलिंग (Jharkhand Polytechnic Counselling) प्रक्रिया को हर चरण के काउन्सलिंग प्रक्रिया के समाप्त होने के पश्च्यात रिक्त स्थानो के अनुसार विभिन्न चरणो में आयोजित किया जाएगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने होंगे।काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को प्रवेश के लिए कोर्स तथा कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे।
काउंसलिंग के लिए दस्तावेज:
- झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2022 प्रवेश पत्र और परीक्षाफल
- 10 वीं कक्षा की अंक तालिका और प्रवेश पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- काउंसलिंग पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
यदि छात्र झारखण्ड पॉलिटेक्निक (Jharkhand Polytechnic) 2022 परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए हुए बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दें |
I want to know polytechnic counciling date
Jharkhand Polytechnic 2022 Counselling dates & details are yet to be released.
Jharkhand polytechnic 2022 main kitne student ne exam diye?
jharkhand polytechnic me counselling kab hoga
Jharkhand Polytechnic 2022 Counselling Registration is starting soon in July 2022.
Jharkhand polytechnic 2022 ke liye kitna exam form fillup huaa tha
Jharkhand polytechnic 2022 Exam has been held on 19th June 2022.
पॉलिटिकनिक में tenth leval ka questions puchhta hai ya ट्वेलवेथ
Question paper will be prepared based on 10th level.
Me Bihar ke Rahane wala hun Jharkhand Me diploma karna chahta hun mera bhi awasiy ka admission Nahi Ho Raha Hai Kya Kare kya admission samay awasiy mangega kya Bin Awaaz ka admission hoga
Applying candidates must have domicile of Jharkhand state.
Application form ke liye kaun kaun se document lagenge
Sar 12 pass bhar sakte hai
Yes, but you must also satisfy other eligibility norms.
When can the Apply polytechnics how we know Apply date. And Now writing the metric Exmanition. What Apply can now or can we inform the Apply date. Them will wait for date thank you.
10th appearing candidates can apply for this exam. Application form is expected to start in the first week of May 2022. However, any fix date is not yet released. You must stay connected with us for the latest updates about it.
Kya abhi form bhar sakte hain.
Jharkhand Polytechnic 2022 Application Form is yet to be released.
It is an important that in polythecnic 10 transfer ticket is nessecary
Jharkhand polytechnic entrance exam 2021 keliye best book kon sa hai
jharkhand polytechnic entrance exam 2021 keliye best book kon sa hai….
Application form ke liye kaun kaun se document lagenge