MP PPT 2024 (एमपी पीपीटी) – आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

MP PPT 2024एमपी पीपीटी (MP PPT) 2024 प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा । छात्रों को admission मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। 2021 से MP PPT परीक्षा समाप्त हो चुकी है। काउन्सलिंग के साथ छात्रों को choice filling के लिए भी फ़ॉर्म जमा करना होगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में उपलब्ध होगा, वे ही admission के लिए योग्य होंगे। इस लेख के माध्यम से, हमने अभ्यर्थियों के लिए MP PPT 2024 परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।

Get latest news & updates about MP PPT 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

MP PPT 2024 परीक्षा तिथियां (Exam Dates)

MP PPT 2024 परीक्षा की पूर्ण तिथि (MP PPT Exam Dates) निम्नलिखित है:

कार्यक्रमतिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआतअगस्त 2024
Choice filling
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया
Choice filling की अंतिम तिथि
मेरिट लिस्ट

MP PPT 2024 आवेदन पत्र (Application Form)

एमपी पीपीटी 2024 आवेदन पत्र (MP PPT 2024 Application Form) भरने से पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा के बारे में निम्न जानकारी होना आवश्यक है:

  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी अगस्त 2024 से अपना आवेदन फॉर्म भर पाएँगे।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करें क्योंकि केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति होगी।
  • उम्मीदवारों को केवल वैध विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना होगा क्योंकि कोई भी गलत विवरण आवेदन पत्र की अस्वीकृति का कारण बन सकता है।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पूरा कर लें क्योंकि उस दिन के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सितम्बर 2024 तक होगी।

आवेदन शुल्क:

उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड या Kiosk पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।आवेदन पत्र शुल्क निम्न प्रकार से होगा:

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिएRs. 400/-
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिएRs. 200/-
MP PPT 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें – यहाँ देखे

 MP PPT 2024 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

एमपी पीपीटी 2024 परीक्षा (MP PPT Eligibility Criteria) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए पूर्ण पात्रता मानदंड निम्नानुसार होंगे:

  • राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • मूल निवास: उम्मीदवारों के पास मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • योग्यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या अन्य समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • मार्क्स मानदंड: उम्मीदवारों को अपने 10वीं कक्षा को न्यूनतम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण क़रा होना चाहिए।
  • विषय: उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ पास होना चाहिए

MP PPT 2024 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

MP PPT 2024 परीक्षा पैटर्न (MP PPT Exam Pattern) निम्नानुसार होगा:

  • परीक्षा का तरीका: परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न की कुल संख्या: परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न का प्रकार: बहुविकल्पी प्रकार(Objective type questions) के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अवधि: परीक्षा 2 घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • भाषा: हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
  • नकारात्मक अंकन: परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

प्रश्न पत्र का पूरा पैटर्न निम्नानुसार होगा:

विषय कुल प्रशन कुल अंक
रसायन विज्ञान5050
भौतिकी5050
गणित5050
कुल150150

MP PPT2024 पाठ्यक्रम (Syllabus)

परीक्षा के लिए MP PPT 2024 का पाठ्यक्रम (MP PPT Syllabus) निम्न प्रकार होगा:

रसायन विज्ञान: पदार्थ का वर्गीकरण, हवा, प्राकृतिक संसाधनों पर मानवीय निर्भरता, इलेक्ट्रो केमिकल सेल, खनिज चक्र, पारिस्थितिक संतुलन, इलेक्ट्रोलिसिस, ईंधन के प्रकार, विभिन्न प्रकार के पदार्थ और उनकी प्रकृति।

गणित: बीजगणित, मेन्सुरेशन, सर्कल, त्रिकोणमिति, वास्तविक संख्या, अंकगणितीय प्रगति, ज्यामिति, समन्वय ज्यामिति, स्टेटिक्स और संभावना, स्टेटिक्स और संभावना।

भौतिकी: बल, कार्य, मानव आँख, ऊष्मा, विद्युत धारा का सौर प्रभाव, सौर मंडल, गुरुत्वाकर्षण, ब्रह्मांड, पृथ्वी, आकाशगंगा, ऊर्जा, सूक्ष्मदर्शी, घरेलू विद्युत सर्किट आदि।

MP PPT 2024 परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

नीचे कुछ प्रभावी तैयारी के सुझाव (MP PPT Preparation Tips) दिए गए हैं जिनका उपयोग उम्मीदवार परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं।

  • उचित समय सारणी बनाएं और नियमित रूप से इसका पालन करें।
  • पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी अध्ययन योजना बनाएं।
  • परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मॉक टेस्ट में भाग लें।
  • उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से भी अभ्यास कर सकते हैं।
  • अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और स्वस्थ भोजन खाएं।

MPPPT 2024 प्रवेश पत्र (Admit Card)

MP PPT एडमिट कार्ड 2024 (MP PPT Admit Card) ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी सितम्बर 2024 से एमपी पीपीटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड सिर्फ सफलतापूर्वक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।

एडमिट कार्ड MP PPT की आधिकारिक वेबसाइट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को खुद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा क्योंकि प्राधिकरण किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा।

MP PPT 2024 परिणाम (Result)

मेरिट लिस्ट  सितम्बर 2024 में ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा। परिणाम परीक्षा (MP PPT Result) में भाग लेने वाले हर उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट लॉगइन विवरण यानी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए देख सकेंगे।

प्राधिकरण उम्मीदवारों के लिए अलग मेरिट सूची जारी करेगा। मेरिट सूची उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

MP PPT 2024 उत्तर कुंजी (Answer Key)

प्राधिकरण वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से एमपी पीपीटी उत्तर कुंजी (MP PPT Answer Key) जारी करेगा। यह परीक्षा के कुछ दिनों के बाद जारी किया जाएगा। उत्तर कुंजी में प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रशनों के सही उत्तर होंगे।

उत्तर कुंजी के माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्राप्तांको अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति भी दर्जकर सकते हैं।

MP PPT 2024 काउंसलिंग (Counselling)

एमपी पीपीटी काउंसलिंग अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गयी है । काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। MP काउंसलिंग (MP PPT Counselling) का आयोजन ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी एमपी पीपीटी 2024 की वेबसाइट के माध्यम से काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकेंगे।

काउंसलिंग प्रत्येक दौर की काउंसलिंग के बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न राउंड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का प्रस्तुत करना होगा:

  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
  • एमपी पीपीटी 2024 एडमिट कार्ड
  • एमपी पीपीटी 2024 का परिणाम
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • सीट आवंटन पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र

MP PPT 2024 Admission

एमपी पीपीटी (MP PPT) 2024 admission मेरिट के आधार पर किया जाएगा। छात्रों को सबसे पहले काउन्सलिंग के लिए आवेदन करना होगा। काउन्सलिंग प्रक्रिया अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी । काउन्सलिंग के बाद, choice filling होगी, यह प्रक्रिया अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।

छात्रों को प्रवेश दसवी के स्कॉर्ज़ के माधेयम से दिया जाएगा। प्राधिकरण मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2024 से जारी की जायेगी। काउन्सलिंग प्रक्रिया दो बार आयोजित होगी। जिन छात्रों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नही आएगा, केवल उन्ही छात्रों को दूसरे काउन्सलिंग राउंड में आवेदन करना होगा।

अगर किसी छात्र को MP PPT 2024 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें।

83 Comments

  1. Sir councling 10th ki percentage ke according hogi kya or agar hogi to kitni percentage se accha college milega

    1. One must have scored minimum 35% marks in 10th level examination to be eligible for MP PPT examination.

    1. MP PPT admission is generally based on the merit list. However, details for the year 2023 are not released yet regarding the same.

    1. It will be updated in our article when dates & details regarding MP PPT 2022 will be published officially.

      1. sir, mp ppt ki date agust ma ayegi ya feb mai pleace reply

        Or ye bhi bata dijiye ke jb hum online form bhar denge to uske baad paper kitne mahine baad hoga….

        Pleace reply

    1. Application form is expected to start soon in June 2022. Stay connected with us for the latest updates about it.

  2. सर इस परीक्षा बाद कॉलेज में एडमिशन किया महीने में मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button