Articles

NEET 2021 (हिंदी) – आवेदन पत्र (Application Form) से परीक्षा तक पूरी जानकारी

NEET 2021नीट परीक्षा (NEET 2021) अलॉट्मेंट (मोप-अप चरण) 24 मार्च 2022 को जारी कर दी गयी है। परीक्षाफल 1 नवम्बर 2021 को जारी कर दिया गया है। नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके द्वारा MBBS, BDS ओर AYUSH पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।यह वर्ष में एक बार आयोजित करायी जाएगी।

Covid-19 महमारी के कारण इस वर्ष यह परीक्षा कुछ देरी के साथ करायी जा रही है। नीट 2021 की परीक्षा 12 सितम्बर 2021 के दिन आयोजित करायी गयी। इस आर्टिकल द्वारा, छात्र नीट परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी जैसे म्ह्त्व्पूर्ण तिथियाँ, परिणाम, कट ऑफ़ प्राप्त कर सकते है।

NEET 2021 अधिसूचना:

newiconNEET 2021 अलॉट्मेंट (मोप-अप चरण) 24 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया है। काउन्सलिंग की जानकारी के लिए यहाँ देखें.

Get latest news & updates about NEET 2021 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

newiconNEET 2021 अलॉट्मेंट (पहला चरण) 2 फरवरी 2022 को जारी कर दी गयी है। अलॉट्मेंट की जानकारी के लिए यहाँ देखें.

newiconNEET 2021 नए काउन्सलिंग रेजिस्ट्रेशन 28 जनवरी 2022 से आरम्भ कर दी गयी है। काउन्सलिंग की जानकारी के लिए यहाँ देखें.

newiconNEET 2021 परीक्षा फल 1 नवम्बर 2021 को जारी कर दिया गया है।  परीक्षा फल की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

newiconNEET 2021 अधिकारिक उत्तर कुंजी 15 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गयी है। उत्तर कुंजी की जानकारी के लिए यहाँ देखें .

NEET 2021 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

नीट 2021 की तिथियाँ (NEET Exam Dates) अभी जारी नहीं की गयी है। छात्र नीचे दिए गये टेबल से अनुमानित तिथियाँ देख सकते है:

कार्यक्रमतिथियाँ
आवेदन पत्र जारी13 जुलाई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अगस्त 2021
आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया11 अगस्त – 14 अगस्त 2021
प्रवेश पत्र जारी6 सितम्बर 2021
नीट परीक्षा12 सितम्बर 2021
उत्तर कुंजी जारी15 अक्टूबर 2021
परीक्षाफल की घोषणा1 नवम्बर 2021
काउन्सलिंग आरम्भ19 जनवरी 2022

NEET 2021 Counselling (काउन्सलिंग)

नीट काउन्सलिंग 19 जनवरी 2022 माह से आरम्भ कर दी गयी है। यह काउन्सलिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा विभिन्न चरणों में करायी जा रही है। मेडिकल काउन्सिल कमेटी (MCC) इस काउन्सलिंग का आयोजन करवाएगी। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र इस काउन्सलिंग में भाग ले सकते है।

काउन्सलिंग प्रक्रिया में छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा उसके बाद अपनी रैंक के अनुसार कॉलेज का चयन करना होगा। छात्रों को सीट आवंटन होने के बाद, आवंटित कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।प्रथम चरण के लिए अलॉट्मेंट 27 जनवरी 2022 को जारी कर दी गयी है।

अंतिम अलॉट्मेंट 2 फरवरी 2022 को जारी कर दिया गया है। काउन्सलिंग रेजिस्ट्रेशन दूसरे चरण के लिए 16 फरवरी 2022 से शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण के लिए अलॉट्मेंट 25 फरवरी 2022 को जारी कर दी गयी है। दूसरे चरण के लिए अंतिम अलॉट्मेंट 28 फरवरी 2022 को जारी कर दी गयी है। काउन्सलिंग मोप अप चरण 10 मार्च 2022 से शुरू कर दिया गया है।

मोप अप काउन्सलिंग 16 मार्च 2022 तक विस्तारित कर दी गयी है।अलॉट्मेंट 24 मार्च 2022 को जारी कर दी गयी है।

छात्रों को अपने दस्तावेज़ फ़ोटोकॉपी के साथ कॉलेज में सत्यापित कराने होंगे। यह दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार से है:

  • 10th ओर 12th पास सर्टिफ़िकेट
  • अंक तालिका
  • नीट प्रवेश पत्र
  • नीट रैंक कार्ड (परिक्षाफल)
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • सीट आवंटन पत्र
  • ID प्रमाण पत्र

NEET 2021 Cut-Off (कट-ऑफ़)

नीट कट-ऑफ़ परीक्षाफल के साथ साथ जारी कर दी जाएगी। यह कट ऑफ़ कई आधारों पर तैयार की जाएगी जेसे छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनायी, छात्रों का परीक्षा प्रदर्शन आदी। कट-ऑफ़ के आधार पर छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

नीट 2021 का कट-ऑफ़ कई वर्गों में जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, नीट 2021 का कट-ऑफ़ समान्य वर्ग के लिए 50% अंक, PH वर्ग के लिए 45% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक हो सकता है।

NEET 2021 Reservation (आरक्षण)

विभिन्न वर्गों का आरक्षण, सरकार द्वारा जारी नियमो के आधार पर किया जाएगा। मेडिकल तथा डेंटल संस्थानो के 15% ऑल इंडिया कोटा में प्रवेश के लिए आरक्षण कुछ इस प्रकार से होगा।

वर्गआरक्षण
ST7.5%
SC15%
PwD5%
OBC27%

NEET 2021 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर नीट आवेदन पत्र 2021 के बारे में जानकारी देख सकते है:

  • NEET Registration 2021 की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जा रही है । आवेदन पत्र ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा नहीं भरा जाएगा।
  • छात्र आवेदन पत्र 13 जुलाई 2021 से भर सकते है।
  • आवेदन पत्र फ़ेज़ 2 के लिए 1 अक्टूबर 2021 के लिए शुरू कर दिया गया है।
  • आवेदन करते समय छात्र अपना वैध ईमेल आईडी ओर मोबाइल नम्बर डालें क्योंकि NTA द्वारा कोई भी जानकारी इसी ईमेल तथा नम्बर पर दी जाएगी।
  • आवेदन प्रक्रिया में कई चरण शामिल है जैसे पंजीकरण, विवरण भरना, फ़ोटोग्राफ़ तथा हस्ताक्षर अपलोड करना, आवेदन फ़ीस जमा करना तथा आवेदन पत्र की प्रिंटाउट निकलना।
  • NTA द्वारा आवेदन पत्र में सुधार (NEET Application Correction) करने का अवसर भी दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र की प्रिंटाउट कापी को NTA को भेजने की आवश्यकता नही है।

आवेदन शुल्क:

छात्र नीट का आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, paytm आदी के द्वारा कर सकते है। आवेदन शुल्क ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा नही भरा जा सकता है। नीट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नीचे टेबल में दिया गया है।

श्रेणीआवेदन शुल्कभारत के बाहर
समान्यRs.1500Rs.7500


समान्य EWS/ OBC categoryRs.1400
ST/ SC/ PWD/ Transgender categoryRs.800
यहाँ देखें – नीट आवेदन पत्र कैसे भरें 

NEET 2021 Eligibility Criteria (पात्रता)

छात्र आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गयी नीट परीक्षा के लिए पात्रता (NEET Eligibility Criteria) ज़रूर चेक करें:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, PIO,OCI, विदेशी नागरिक नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जम्मू ओर कश्मीर प्रवासी 15% ऑल इंडिया कोटा के लिए सेल्फ़ डेक्लरेशन के आधार पर प्रवेश ले सकते है।
  • आयु: नीट परीक्षा के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही है।
  • परीक्षा: छात्र को 12th या समकक्ष परीक्षा 50% अंक (समान्य श्रेणी) तथा 45% अंक (SC,ST & OBC) तथा 45% अंक (PwD) के साथकिसी मान्य बोर्ड द्वारा पास करनी आवश्यक है।
  • विषय: 12th या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान/बायो तकनीक (Bio-technology) ओर अंग्रेज़ी विषय होना ज़रूरी है।
  • जो छात्र 12th या समकक्ष परीक्षा में पड़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

Eligibility (पात्रता) B.Sc. Nursing के लिए:

  • परीक्षा: छात्रों को पीसीबी और अंग्रेजी के विषय में व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण होना चाहिए और पीसीबी और अंग्रेजी में एक साथ 45% (एससी / एसटी और ओबीसी के लिए 40% अंक) अंक प्राप्त करने होंगे।
  • आयु: नीट परीक्षा के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही है।
  • विषय: 12th या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान ओर अंग्रेज़ी विषय होना ज़रूरी है।
  • जो छात्र 12th या समकक्ष परीक्षा में पड़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

Also Check:

NEET Qualification Code

NEET 2021 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र नीचे दिए हुए सेक्शन द्वारा परीक्षा का प्रारूप (NEET Exam Pattern) देख सकते है:

  • पेपर का माध्यम: नीट परीक्षा ऑफ़्लाइन (पेन तथा पेपर) वाले माध्यम से 12 सितम्बर 2021 को करायी गयी है।
  • परीक्षा अवधि: इस परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
  • भाषा: प्र्श्न पत्र कई भाषाओं में उपलब्ध होगा जैसे अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलगु ओर उर्दू।
  • प्र्श्न का प्रकार: प्र्श्न पत्र में बहुविकल्पिय प्र्श्न पूछे जाएँगे।
  • प्र्श्नो की संख्या: इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिनमे से छात्रों को 180 प्रश्नों को करना होगा।
  • कुल अंक: नीट परीक्षा कुल 720 अंको की होगी।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएँगे तथा हर एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट दिया जाएगा।
  • विषयों के आधार पर नीट परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया है।
विषयप्र्श्नो की संख्याअंक
भौतिक विज्ञान35140
1540
रसायन शास्त्र35140
1540
वनस्पति विज्ञान35140
1540
प्राणी विज्ञान35140
1540
कुल संख्या200 प्रश्न720 अंक

NEET 2021 Syllabus (पाठ्यक्रम)

नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम (NEET Syllabus) मेडिकल काउन्सिल इंडिया (MCI) द्वारा जारी किया जाएगा। छात्र इस परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र ओर जीव विज्ञान विषयों से तैयारी कर सकते है। नीट परीक्षा में 11th ओर 12th कक्षा के विषयों में से प्र्श्न पूछे जाएँगे।

छात्र केवल MCI द्वारा जारी किए गये पाठ्यक्रम से हाई परीक्षा की तैयारी करें। जीव विज्ञान विषय में वनस्पति विज्ञान ओर प्राणी विज्ञान इन विषयों से प्र्श्न पूछे जाएँगे।

NEET 2021 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

छात्र जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है वें नीचे दिए गये सुझावों (NEET Preparation Tips) से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं:

  • छात्र सबसे पहले नीट परीक्षा का प्रारूप तथा पाठ्यक्रम की सही ओर पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लें।
  • पिछले वर्ष के प्र्श्न पत्र तथा सैम्पल प्र्श्न पत्र को हल करें।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी जाँचने के लिए मॉक टेस्ट ज़रूर देते रहें।
  • ज़रूरी विषयों के आधार पर नोट्स बनाए तथा उनको समय समय पर पड़ते रहें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें।

Also Check:

NEET Books

NEET Exam Instructions & Dress Rules

NEET 2021 Admit Card (प्रवेश पत्र)

छात्र नीट प्रवेश पत्र 2021 ऑनलाइन माध्यम द्वारा NTA की वेब्सायट से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र 6 सितम्बर 2021 से मिलने आरम्भ हो गए हैं। प्रवेश पत्र पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध नही कराए जाएँगे। छात्रों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपनी लॉग इन विवरण डाल कर डाउनलोड करना होगा।

प्रवेश पत्र की एक PDF कापी छात्रों के ईमेल आईडी में भी भेजी जाएगी। छात्र प्रवेश पत्र में दी गयी जानकारी अच्छे से जाँच कर लें। किसी भी प्रकार की ग़लती होने पर तुरंत हाई NTA सहायता केंद्र से संपर्क करें।

NEET 2021 Answer Key (उत्तर कुंजी)

NTA नीट परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गयी है। नीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेब्सायट से प्राप्त की जा सकती है। उत्तर कुंजी के साथ साथ OMR उत्तर पत्रिका भी जारी की गयी है। उत्तर कुंजी दो चरणो में जारी की जाएगी। इन्स्टिटूशनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी हैं।

पहले चरण की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, छात्र उसके प्रति अपनी आपत्ति जमा कर सकते है। इसके लिए छात्रों को प्रति प्र्श्न 1000 रु ऑनलाइन माध्यम द्वारा जमा करने होंगे। उत्तर कुंजी की आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

NEET 2021 Result (परीक्षाफल)

परीक्षा होने के बाद, छात्र एक माह के भीतर अपना परिक्षाफल देख सकते है। नीट परीक्षाफल ऑनलाइन मद्यम से वेब्सायट द्वारा देखा जा सकता है। NEET Result 1 नवम्बर 2021 को घोषित कर दिया गया है।

परिक्षाफल अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया जाएगा। छात्रों को अपना रोल नम्बर तथा जन्म तिथि डाल कर अपना परिक्षाफल देखना होगा। NTA परिक्षाफल ऑफ़्लाइन या पोस्ट के माध्यम से जारी नही करेगा। छात्र आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए, स्कोर कार्ड की फ़ोटो कापी ज़रूर निकालें।

छात्र यदि NEET 2021 परीक्षा के बारे में कोई प्र्श्न पूछना चाहते है, वें नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स में प्र्श्न पूछ सकते है।

Related Articles

111 Comments

  1. क्या neet2021 में कोई बच्चा 140 नंबरों पाने पर कहीं advisan हो सकता है

    1. We will let you know whenever authority will release anything on this regards, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

  2. सर मेने 11th पास किया है ओर में 12th में हु में नीट एग्जाम दे सकती हूं

  3. Neet 2021me mere bhai ne2013 me inter kiya tha pcb se bad me inter2020me only one subject bio praivet se kiya hai up bord se to code kaun sa bharege plesae sir bataiye

  4. Sir mene 12th pass kiya h or me NEET ka pepper paas kerungi hi or mujhe ye kerna h aap mere liye dua kerna dir

  5. Is baar nursing wale log bhi neet ke neet ka exam denge.
    Uske baad hi nursing me admission hoga???????

  6. Cbse se pcm 2020 Paas kar liya h up bord se signal subject biology se se paas ho gaye h neet application bharene me konse cod no se foram bharana pdega .

  7. 12th m mera main subject mathematics tha or additional m biology liya tha.to m bhi neet exam de skta hu medical ki exam k liye eligible hu

    1. All such information will be intimated through our article after the confirmation from authority, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

    1. Such information will be made available in our article after the confirmation from authority, till then stay tuned and keep checking our articles regularly for latest updates.

  8. Sir . My birth date 31 July 2004 h. Or filhal me meri age 16 h .
    Or exam k 1 din phle me 17 me lgugi.
    To Kya me exam form bhr skti hu.
    Please reply me

  9. Sir mene b.sc complete kr li h biology se mene abhi tak ek bar bhi neet ka exam nhi diya h kya me ye exam de sacti hu kya

    1. So far authority didn’t have released any confirm dates for commencement of registration process but we will let you know whenever authority will release anything on this regards.

    1. So far there is no confirm updates on the commencement of registration process but we will let you know whenever authority will release anything on this regards, so stay tuned and keep checking our articles regularly for latest updates.

    1. NEET 2021 Application form are yet to release and we will let you know whenever authority will release anything on this regards, so stay tuned and keep checking our articles regularly for further updates.

    1. So far authority didn’t have release any notification on this regards, but we will let you know whenever authority will release anything related.

    1. There is still no confirm dates for it but you can expect it soon, so please wait patently and keep checking our articles regularly for further updates.

    1. The Exam will be conducted in 11 languages including Hindi, so you can opt. your preference of language for examination at the time of registration process.

    1. so far there is no confirm dates for it but as per the sources, Candidates can expect the NEET 2021 registration very soon.

    1. There is no conform dates for commencement of NEET 2021 registration process, but as per the sources you can expect the registration dates very soon.

  10. Neet pre-medical exam me army kota se Aarakshan milta hai kya agar milta h to kitna percentage milta h or kab milta h.

    1. There is no confirm dates for commencement of NEET 2021 Registration but you can expect it soon, so Please wait patently and keep checking our articles for regular updates.

    1. So far authority didn’t have release any dates for 2021 session, so please wait patently and keep checking our articles for further updates.

  11. Sir kitne marks pe general cat SE medical college mil Jaata Hai Uttarakhand me 720 me SE kitne marks Aaye ki govt college mil Jaaye …aur fees 5 year ki .

  12. Sir Neet 2020 ki cut off mini to maximum general category Ke Liye aur Neet ki exam date 2021 kya hogi aur Neet 2021 exam ki cut off Kitni jaayegi high ya apke hisaab SE iss year

  13. Sir MERI Age 26 Hai kya me Neet Ka exam De Sakta hoon general category aur qualify hone Ke Baad admission me koi dikaat Toh Nhi hogi age SE aur sir Neet 2021 exam kya 2 Baar Hoge Saal me Neet Ka Sallybus change Hua Hai kya sir aur application form Kab SE AA Rahe Hai Neet 2021 Ke

    1. 25 will be maximum age limit for General Category candidates and authority will provide 5 year relaxation to the reserved category.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button