Articles

NEET 2022 (हिंदी) – आवेदन पत्र (Application Form) से परीक्षा तक की पूरी जानकारी

NEET 2022NEET 2022 काउन्सलिंग प्रक्रिया मोप-अप  राउंड के लिए जारी कर दिया गया है । परीक्षाफल 7 सेप्टेम्बेर 2022 से जारी कर दिया गया है। National Eligibility cum Entrance Test UG (NEET UG) एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा NTA द्वारा हर वर्ष आयोजित करायी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को प्रवेश विभिन्न Colleges  जैसे AIIMS, JIPMER, AFMC में प्रवेश मिलेगा। NEET आवेदन पत्र 20 मई 2022 तक भरे जा सकते है। आवेदन पत्र साल में एक बार जारी किए जायेंगे। उत्तीर्ण छात्र अनेक कॉलेजो जैसे MBBS/BDS & AYUSH मे दाख़िले ले सकते हैं। अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, तिथियाँ, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, परीक्षा फल आदि जानने के लिए छात्र NEET 2022 आर्टीकल को पढ़े।

NEET 2022 अधिसूचना:

newiconNEET 2022 काउन्सलिंग प्रक्रिया मोप-अप राउंड के लिए जारी कर दिया गया है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

NEET 2022 परीक्षा फल 7 सेप्टेम्बर 2022 से जारी कर दिया गया है  अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

NEET 2022 उत्तर कुंजी 7 सेप्टेम्बर 2022 से जारी कर दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

Get latest news & updates about NEET 2022 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

NEET 2022 कट-औफ विभिन्न श्रेणियो के लिए जारी कर दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

सूत्रों के अनुसार, NMC द्वारा NEET 2022 परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा निरस्त कर दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें।

NEET 2022 Exam Dates (परीक्षा तिथियां)

नीचे दिए गये टेबल में छात्र तिथियां (NEET 2022 Exam Dates) देख सकते है:

इवेंट्सतिथियां 2022
आवेदन पत्र 6 अप्रिल 2022
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 20 मई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि20 मई 2022
आवेदन पत्र में सुधार 24 – 27 मई 2022
श्रेणी में सुधार14 जून 2022
परीक्षा शहर आवंटन28 जून 2022
प्रवेश पत्र 12 जुलाई 2022
NEET 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022
उत्तर कुंजी 31 अगस्त 2022
उत्तर कुंजी चेलेंज करने की अंतिम तिथि2 सेप्टेम्बर 2022
परीक्षाफल 7 सेप्टेम्बर 2022 
काउन्सलिंग 11 ऑक्टोबर 2022

NEET 2022 Application Form (आवेदन पत्र)

NEET 2022 Application Form (आवेदन पत्र) से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र यहां चेक करे:

  • NEET 2022 आवेदन पत्र 6 अप्रिल 2022 से जारी कर दिए गये है ।
  • छात्र आवेदन पत्र 20 मई 2022 तक भर सकते है।
  • आवेदन पत्र साल में एक ही बार जारी किए जाएगे।
  • आवेदन करते समय छात्र अपना वैध ईमेल आईडी ओर मोबाइल नम्बर डालें क्योंकि NTA द्वारा कोई भी जानकारी इस ईमेल तथा नम्बर पर दी जाएगी।
  • NTA छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार (correction) की  सुविधा भी दी गयी है ।
  • आवेदन प्रक्रिया में कई चरण शामिल है जैसे पंजीकरण, विवरण भरना, फ़ोटोग्राफ़ तथा हस्ताक्षर अपलोड करना, आवेदन फ़ीस जमा करना तथा आवेदन पत्र की प्रिंटाउट निकलना।
  • आवेदन पत्र की प्रिंटाउट कापी को NTA को भेजने की आवश्यकता नही है।

आवेदन शुल्क

  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है। 
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, paytm आदि के द्वारा से छात्र अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  • कोई भी छात्र आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम से जमा नही कर सकते ।
  • समान्य वर्ग के छात्र कि लिए आवेदन शुल्क Rs. 1600/-  है ।
  • समान्य EWS/ EWS/ OBC वर्ग के छात्र कि लिए आवेदन शुल्क Rs.1500/-  है ।
  • ST/ SC/ PwD/ Transgender के लिए आवेदन शुल्क Rs. 900/-  है ।
  • भारत के बाहर  के छात्रों कि लिए आवेदन शुल्क Rs. 8500/- है।
  • किसी भी कारण से आवेदन शुल्क वापस नही किया जाएगा।
यहाँ देखें – नीट आवेदन पत्र कैसे भरें 

NEET 2022 Eligibility Criteria (पात्रता)

पात्रता मानदंड (NEET 2022 Eligibility) नीचे दिया गया है, उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पूर्व पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी अच्छी तरीक़े से पढ लें:

  • परीक्षा: छात्र को 12th या समकक्ष परीक्षा 50% अंक (समान्य श्रेणी) तथा 40% अंक (SC,ST & OBC) तथा 45% अंक (PwD) के साथकिसी मान्य बोर्ड द्वारा पास करनी आवश्यक है।
  • विषय: 12th या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान/बायो तकनीक (Bio-technology) ओर अंग्रेज़ी विषय होना ज़रूरी है।
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, PIO,OCI, विदेशी नागरिक नीट परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्य है।
  • जम्मू ओर कश्मीर प्रवासी 15% All India कोटा के लिए सेल्फ़ डेक्लरेशन के आधार पर प्रवेश ले सकते है।
  • आयु: नीट परीक्षा के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही है।
  • जो छात्र 12th या समकक्ष परीक्षा में पढ़  रहे हैं  वे भी आवेदन कर सकते है.

B.Sc. Nursing के लिए Eligibility (पात्रता):

  • विषय: 12th या समकक्ष परीक्षा में रसायन शास्त्र, भौतिक विज्ञान, अंग्रेज़ी ओर जीव विज्ञान विषय का होना ज़रूरी है।
  • परीक्षा: छात्रों को PCB और अंग्रेजी के विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए और PCB और अंग्रेजी में एक साथ 45% (एससी / एसटी और ओबीसी के लिए 40% अंक) अंक प्राप्त करना ज़रूरी है।
  • आयु: छात्र की न्यूनतम आयु NEET परीक्षा के लिए 17 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही है।
  • जो छात्र 12th या समकक्ष परीक्षा में पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

NEET 2022 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र निम्नलिखित सेक्शन से परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) देख सकते है:

  • परीक्षा अवधि: छात्रों को परीक्षा के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • भाषा: अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलगु ओर उर्दू भाषा में प्रश्न पूछे जाएँगे ।
  • पेपर का माध्यम: नीट परीक्षा ऑफलाइन (पेन तथा पेपर) वाले माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
  • कुल अंक: नीट परीक्षा कुल 720 अंको की होगी। हर विषय को दो सेक्शन (Section A) ओर (Section B) में बाँटा गया है, जिसमें section A में 35 प्रश्न होंगे ओर section B में 15 प्रशन होंगे, छात्रों को section B में 15 में से कोई भी 10 प्रशन ही attempt करने होंगे। 
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएँगे।एक ग़लत उत्तर पर 1 अंक काट दिया जाएगा।

निम्न आधार पर NEET परीक्षा का प्रारूप होगा:

विषय प्रश्नो की संख्या अंक 
प्राणी विज्ञान 35

15 (कोई भी 10)

140

40

वनस्पति विज्ञान 35

15 (कोई भी 10)

140

40

रसायन शास्त्र 35

15 (कोई भी 10)

140

40

भोतिक विज्ञान 35

15(कोई भी 10)

140

40

कुल संख्या 180 प्रश्न 720 अंक 

NEET 2022 Syllabus (पाठ्यक्रम)

नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) द्वारा नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी किया गया है । नीट परीक्षा में कक्षा 11th ओर 12th के विषयों में से प्रश्न होंगे ।इस परीक्षा कि लिए रसायन शास्त्र, भोतिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषयो से तैयारी कर सकते है। 

छात्र केवल MCI द्वारा जारी किए गये पाठ्यक्रम (syllabus) से ही परीक्षा की तैयारी करें। जीव विज्ञान विषय में वनस्पति विज्ञान ओर प्राणी विज्ञान इन विषयों से प्र्श्न पूछे जाएँगे।

NEET 2022 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

छात्र निम्न सुझावों से NEET परीक्षा की तैयारी (preparation tips) कर सकते है:

  • छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्ण परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी तरह से पता होना ज़रूरी है ।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी चेक करने कि लिए छात्र sample पेपर हल करे।
  • छात्र अपनी सुविधा के लिए एक टाईम टेबल बना लें और उसे सही तरीक़े से फ़ॉलो करे।
  • ज़रूरी विषय में छात्र ज़ादा ध्यान दे।

NEET 2022 Admit Card (प्रवेश पत्र)

NEET 2022 प्रवेश पत्र NTA द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गये है। किसी भी छात्र को admit card ऑफलाइन या पोस्ट द्वारा प्रदान नही किया जाएगा। छात्र प्रवेश पत्र 12 जुलाई 2022 से डाउनलोड कर सकते है।

किसी भी छात्र को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा स्थान में प्रवेश नही मिलेगा।प्रवेश पत्र में परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, छात्र का नाम, अनुक्रमांक आदि होंगी।

NEET 2022 Answer Key (उत्तर कुंजी)

NEET 2022 उत्तर कुंजी (answer key) 31 अगस्त 2022 में जारी कर दी गयी है । यह ऑनलाइन माध्यम से जारी की गयी है । उत्तर कुंजी कई इन्स्टिटूट्स द्वारा भी ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दी गयी है । उत्तर कुंजी दो चरणों में जारी की जाएगी।

पहली उत्तर कुंजी जारी होने के बाद छात्र इसके ख़िलाफ़ आपत्ति जमा कर सकते हैं। आपत्ति जमा करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा। अंतिम उत्तर कुंजी इसके बाद ही जारी कर दी गयी हाई । उत्तर कुंजी किसी भी ऑफ़्लाइन माध्यम से जारी नहीं की जाएगी।

NEET 2022 Result (परीक्षाफल)

परीक्षाफल 7 सेप्टेम्बर 2022 में घोषित किया गया है । परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट में जारी कर दिया गया है । छात्र जिन्होंने परीक्षा दी है वे अपना परीक्षाफल (NEET Result) रोल नम्बर और पासवर्ड के द्वारा देख सकते हैं।

परीक्षाफल किसी अन्य या ऑफलाइन माध्यम से जारी नहीं किया जाएगा। यह केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। छात्र अपने परीक्षाफल की कॉपी अन्य प्रवेश सम्बंधित प्रक्रियाओं के लिए  ज़रूर निकल लें। 

NEET 2022 Cut Off (कट-ऑफ़)

NEET 2022 Cut-off कट ऑफ़ परीक्षाफल घोषित होने के बाद वेबसाइट में जारी कर दिया गया है । यह ऑनलाइन मोड से जारी किया जाएगा। यह सभी वर्गों के लिए अलग अलग जारी की जाएगी। कट ऑफ़ के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश या काउन्सलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

कट ऑफ़ लिस्ट लिखित परीक्षा, परीक्षा में कुल छात्रों की उपस्थिति इत्यादि के आधार पर तैयार की जाएगी। छात्र जिनका नाम कट ऑफ़ लिस्ट में उपस्थित होगा वही अन्य प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएँगे। सूत्रों के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 50 फ़ीसदी, 45 फ़ीसदी PH वर्ग के लिए और 40 फ़ीसदी अन्य आरक्षित वर्गों के लिए होगी।

NEET 2022 Reservation (आरक्षण)

सीट सभी सरकारी, निजी कालेजों में आरक्षित होंगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों का प्रावधान होगा। आरक्षण सभी श्रेणीयों के छात्रों के लिए लागू होगा और यह सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

15 फ़ीसदी के तहत विभिन्न  सरकारी मेडिकल कालेजों में सीटों का आरक्षण मानदंड निम्न होगा:

श्रेणी आरक्षण 
अनुसूचित जनजाति (ST)7.5%
अनुसूचित जाति (SC)15%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)27%
पीडब्ल्यूडी (PWD)5%

Also Check:

NEET 2022 Rank Predictor

NEET 2022 College Predictor

NEET 2022 Counselling (काउन्सलिंग)

NEET 2022 Counselling काउन्सलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करायी जा रही है । यह 11 ऑक्टोबर  2022 से शुरू हो गयी है । काउन्सलिंग अनेक चरणों में आयोजित कराई जाएगी। काउन्सलिंग प्रक्रिया MCC (मेडिकल काउन्सिल कमीटी) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा आयोजित करायी जाएगी।

छात्रों की उपस्थिति काउन्सलिंग में अनिवार्य होगी। जो छात्र काउन्सलिंग प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हो पाएगा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। काउन्सलिंग प्रक्रिया अनेक चरणों जैसे पंजीकरण, सीट आवंटन, शुल्क जमा और अन्य चरणों में आयोजित की जाएगी।

सीट आवंटन के बाद छात्रों को आवंटित इन्स्टिटूट/ कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम प्रवेश दिया जाएगा। सत्यापन के लिए छात्रों को कुछ निम्नलिखित दस्तावेज़ों को आवंटित कॉलेज में ले जाना होगा:

  • NEET 2022 प्रवेश पत्र 
  • NEET 2022 परीक्षाफल 
  • हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की अंक तालीक 
  • आवंटन पत्र (Allotment letter)
  • पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़
  • जन्म प्रमाण पत्र

छात्र यदि NEET 2022 परीक्षा के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Related Articles

124 Comments

  1. Sir agar Maine 2022 ke exam ke liye form data hai to kya mai is form se next year (2023)mai exam de sakti hu kya

  2. Sir kya ye jaroori hai ki jo email id neet form me Dale h vahi email id neet counselling form me de

  3. सर मैने 2022 में 12 का एग्जाम दिया है और अभी तक रिजल्ट नही आया है तो मै कब फॉर्म भर सकता हूं neet का और डॉक्यूमेंट क्या होना चाहिए इसके लिए प्लीज सर बताइए

  4. Meri dob 4/7/2006 hai or mne March 2022 me intermediate ka exams diya h keys me apply krskta hu not to kyu

    1. Applying candidate must have completed 17 years in age during admission or before 31st December 2022.

  5. सर
    मै सुनीता सिंघ हम्ने बर्श 2022 मे 12 क्लास mp board bhopal से रिगुलर छात्रा थी हमारि समस्या ये है कि मैने अंग्रेजी के स्थान पर टेककयर सुब्जेक्ट ली थी तो क्या
    नीट का फोर्म भर सकती हू क्रिपया समाधान बताये सर सादर अनुरोध है

    1. Students should have passed with Physics, Chemistry, Biology/ Biotechnology and English as mandatory subjects in class 12th level.

  6. अगर आवेदन पत्र भरते समय बच्चे के आधार कार्ड मे parentes के नाम मे कुछ गडबड हो तो इसका असर बच्चे के entrance exam पर तो नही पड़ेगा

  7. Sir me hindi medium se padh sakta hon kya ya fir koi market mein aisy book hai jo hum neet quify kar sake.or kuch writers name

  8. Hello sir… I am Humaira
    Sir Hume neet ka from bharna hai kaise bhare?…OR kon konse documents ki jarurat hogi neet ka from Bhanre ke Liye?…please sir bta dijiye

    1. NEET exam will be held in various languages such as English, Gujarati, Bengali, Hindi, Tamil, Marathi, Telugu, Assamese, Odia, Urdu & Kannada.

  9. Me 12th class me hu Mene 11th corona me pramot hokr paas ki he
    To hm 11th qualification me kya details daale hamare school me 11th ki koi marksheet nhi bni h

    11th ko not apply kr skte he kya?

  10. Sir, I am a staff nurse in Govt Hospital, So, if I want to get selected in NEET by leaving a government job, then it is possible: what plus tell me

  11. Sir neet ka exam ma pass hona ka baad kiya MBBS ka liya koi government college ma admission ho sakta ha kiya.

  12. Sir me es bar 12 me hu to Mee neet ka form brna chahti hu to ab m exam se free ho kr 6 April ke bad m br skti hu kya or form brne ke liye kya kya chahiye sir mujhe kuch bhi knowledge nhi h btao sir …….?

  13. Documents kya chahiye honge 12 ki original mark sheet ki jrurat pdegi kya or Economic weak section walo ko bhi reservation milega kya

    1. Application form is not yet released. We will update in our article whenever information about it will be released.

  14. क्या 12वीं कृषि संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी नीट की परीक्षा दे सकता है?

  15. Good morning sir… Kya neet ka exam me mai nursing ka form bhar sakte hai…jo neet 2022me hone wala hai… PCB me mere acchhe marks hai but English me 40se km kya phir bhi form apply kr sakte hai… please tell me sir please fast me reply…or kitne marks tk government nursing college mil sakta hai… I am so sad sir please request me?

  16. Main bihar ki rahne wali hu neet ke exam ke liye from bharna hai par yaha bhara hi nahi Raha hai please meri help kijiye me neet UG ke exam form kaise aur kab bhar sakte hai please help me।

    1. You will be able to apply whenever application form will be released but before that must check complete eligibility norms.

    1. Registration form NEET 2022 is releasing soon in February 2022. We will update complete details in the article whenever it will be released.

    1. NEET exam will be made available in various languages – English, Hindi, Gujarati, Bengali, Tamil, Marathi, Odia, Assamese, Telugu, Urdu and Kannada.

  17. 1. Additional bio ke student bhi form apply kr sakte h kya…?
    2. Ager kisi ki age half 16 ho to o bhi form apply kr sakte hai kya..?

    1. NEET 2022 Examination will be held in English, Hindi, Gujarati, Bengali, Tamil, Marathi, Odia, Assamese, Telugu, Urdu & Kannada.

    1. Application form for NEET 2022 is not yet released. We will update in our article whenever details regarding this will be released.

    1. NEET 2022 Application Form is not yet released. We will update in our article whenever details will be released.

    1. Information about NEET 2022 is not yet released. We will update in our article whenever details will be released.

  18. मेरी आयु 35वर्ष है क्या में neet de सकता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button