NEET UG 2024 काउन्सलिंग प्रक्रिया दूसरे राउंड के लिए आरम्भ कर दी गयी है । National Eligibility Cum Entrance Test (NEET UG) 2024 एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा NTA के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र MBBS, BDS, Nursing इत्यादि मेडिकल कोर्सेज़ में प्रवेश के सकते है। NEET 2024 आवेदन पत्र 9 फ़रवरी 2024 से जारी कर दिए गये है । इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को विभिन्न University/ Colleges जैसे – JIPMER, AIIMS, AFMC में प्रवेश मिलता है। छात्र इस आर्टिकल के द्वारा NEET 2024 परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ सकते है जैसे – परीक्षा तिथि, आवेदन पत्र, पात्रता, परीक्षा का प्रारूप इत्यादि।
NEET 2024 अधिसूचना – काउन्सलिंग आरम्भ (२ राउंड)
NEET UG 2024 काउन्सलिंग दूसरे राउंड के लिए आरम्भ कर दी गयी है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
NEET UG 2024 परीक्षा फल जारी कर दिया गया है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
NEET UG 2024 पाठ्यक्रम एवं पात्रता में संशोधन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए देखें पाठ्यक्रम और पात्रता।
NEET 2024 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)
छात्र NEET 2024 Exam Dates परीक्षा तिथियाँ नीचे दिए गये टेबल में देख सकते है:
इवेंट्स | तिथियां 2024 |
आवेदन पत्र | 9 फ़रवरी 2024 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 16 मार्च 2024 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 16 मार्च 2024 |
आवेदन पत्र में सुधार | 18 – 20 मार्च 2024 |
प्रवेश पत्र | मई 2024 |
NEET 2024 परीक्षा | 5 मई 2024 |
उत्तर कुंजी | 30 मई 2024 |
उत्तर कुंजी प्रतिक्रिया करने की अंतिम तिथि | 31 मई 2024 |
परीक्षाफल | 4 जून 2024 |
अंतिम उत्तर कुंजी जारी | 4 जून 2024 |
काउन्सलिंग | 14 अगस्त 2024 |
NEET 2024 Application Form (आवेदन पत्र)
छात्र NEET 2024 Application Form (आवेदन पत्र) से जुड़ी प्रत्येक जानकारी नीचे दिए गए स्टेप्स में देख सकते हैं:
- NEET 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए है ।
- छात्र 9 फ़रवरी 2024 से आवेदन पत्र भर सकते है।
- NTA द्वारा छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार (correction) करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- छात्रों को अपनी निजी जानकारी, एजुकेशन से जुड़ी जानकारी इत्यादि आवेदन पत्र में भरनी होगी।
- छात्र आवेदन पत्र 16 मार्च 2024 तक भर सकते है।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद सभी छात्र इसका प्रिंटआउट ज़रूर ले लें।
आवेदन शुल्क
- NEET 2024 आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कराया जाएगा।
- छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
जाति | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | Rs. 1700/- |
सामान्य EWS/ OBC वर्ग | Rs. 1600/- |
ST/ SC/ PWD/ Transgender | Rs. 1000/- |
NEET 2024 Eligibility Criteria (पात्रता)
पात्रता (NEET Eligibility Criteria) की जानकारी NEET 2024 के लिए नीचे दी गयी है:
- राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, OCI, PIO, विदेशी नागरिक इस परीक्षा के लिए योग्य होंगें।
- परीक्षा: जिन छात्रों ने बारहवीं कक्षा पास की है वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने योग्य होंगे।
- विषय: छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/ जेव तकनीकी और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य होगा।
- अंक: छात्रों को 12 वी में 50% अंक (सामान्य श्रेणी) के लिए और 40% अंक (SC/ ST/ OBC) के लिए और 45% अंक (PWD) श्रेणी के लिए लाना अनिवार्य है।
- आयु: नीट की परीक्षा के लिए छात्र की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।
B.Sc. Nursing के लिए Eligibility (पात्रता):
- विषय: छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और अंग्रेजी विषयों में पास होना ज़रूरी है।
- परीक्षा: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेज़ी में एक साथ छात्रों को 45% (general) और 40% (OBC/SC/ ST) में अंक प्राप्त करने होगे।
- उपस्थिति: जो छात्र अभी 12 वी की परीक्षा पास कर चुका है या 12वीं में पढ़ रहा है, वे भी आवेदन करने योग्य होंगें।
NEET 2024 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)
NEET 2024 परीक्षा के प्रारूप (NEET Exam Pattern) से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी है:
- परीक्षा अवधि: छात्रों को परीक्षा में 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा का माध्यम: नीट परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर पर आधारित) माध्यम से करायी जाएगी।
- भाषा: नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित करायी जाएगी – अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलगु और उर्दू ।
- कुल अंक: नीट प्रश्न पत्र 720 अंकों का होगा। इस में दो सेक्शन होगे (Section A) और (Section B), जिसमें Section A में 35 प्रश्न होंगें, और Section B में 15 प्रश्न होंगे।
- अंकन योजना: प्रत्येक सही उतर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे और हर ग़लत प्रश्न के लिए 1 अंक काट दिया जायगा।
NEET 2024 Syllabus (पाठ्यक्रम)
नीट 2024 पाठ्यक्रम (NEET Syllabus) 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों पर आधारित होगा। नीट 2024 का पाठ्यक्रम NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा जारी किया जाएगा। छात्र केवल NMC द्वारा दिए गये पाठ्यक्रम से ही तैयारी करें।
छात्र इस परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान जैसे विषयों से तैयारी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप NEET की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है।
NEET 2024 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)
छात्र निम्न सुझावों से NEET 2024 परीक्षा की तैयारी (NEET Preparation Tips) शुरू कर सकते है:
- छात्रों को परीक्षा का प्रारूप पता होना अनिवार्य है।
- जो विषय मुश्किल है उस पर ज़्यादा ध्यान दें।
- अच्छी तैयारी के लिए अपना टाइमटेबल बनायें और उसे फ़ॉलो करे।
- अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
Also Check:
NEET 2024 Admit Card (प्रवेश पत्र)
छात्रा अपना प्रवेश पत्र 2 मई 2024 से डाउनलोड कर सकते है। यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। प्रवेश पत्र में जानकारी जैसे – परीक्षा तिथि, स्थान, रिपोर्टिंग समय, इत्यादि शामिल होंगी।
प्रवेश पत्र (NEET Admit Card) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे – आईडी और पासवर्ड डालना होगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड से उपलब्ध होगा। छात्रों को किसी भी पोस्ट या किसी अन्य ऑफलाइन मोड से प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा।
NEET 2024 Answer Key (उत्तर कुंजी)
NEET 2024 उत्तर कुंजी 30 मई 2024 से जारी कर दी गयी है । पहले संस्थागत उत्तर कुंजी (NEET Answer Key) जारी कर दी गयी है । छात्र उत्तर कुंजी के ख़िलाफ़ आपत्ति भी जमा कर सकते हैं। इसके बाद हाई अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दि गयी है । उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ही जारी की जाएगी।
छात्र यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर उत्तर कुंजी की जाँच कर सकते हैं। उत्तर कुंजी में उन सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे जो परीक्षा में आए हैं। उत्तर कुंजी के माध्यम से छात्र अपने द्वारा हाशिल किए अंको का आँकलन कर सकते हैं।
NEET 2024 Result (परीक्षाफल)
NEET 2024 परीक्षाफल (NEET Result) ऑनलाइन मोड से घोषित किया गया है । अधिकारी योग्य उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नम्बर पर भी एसएमएस भेजेगा। परीक्षाफल 4 जून 2024 से घोषित कर दिया गया है ।
छात्र लॉगिन विवरण डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके नाम के आधार पर काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों भविष्य में उपयोग के लिए परीक्षाफल का प्रिंटआउट ले सकते है।
NEET 2024 Cut Off (कट– ऑफ़)
NEET 2024 Cut Off विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग होगा जैसे – general, OBC, SC/ ST. कट ऑफ़ परीक्षाफल के साथ जारी किया जाएगा । NEET 2024 की कट ऑफ़ 720-137 अंक तक हो सकती है । कट ऑफ़ विभिन्न कारकों के आधार पर तैयार की गयी है जैसे प्राप्त अंक, सीटों की उपलब्धता, और परीक्षा का कठिनाई स्तर। रैंक के अनुसार और अन्य काउन्सलिंग प्रक्रिया के आधार पर ही उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।
Also Check:
NEET 2024 Reservation (आरक्षण)
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ अखिल भारतीय योजना के तहत राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को नीट आरक्षण प्रदान किया जाएगा। 15% अखिल भारतीय कोटा के तहत सीटों का आरक्षण नीचे दिया गया है:
श्रेणी | आरक्षण |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 7.5% |
अनुसूचित जाति (SC) | 15% |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 27% |
पीडब्ल्यूडी (PWD) | 5% |
NEET 2024 Counselling (काउन्सलिंग)
NEET 2024 काउन्सलिंग (NEET Counselling) 14 अगस्त 2024 से शुरू हो गयी है । काउन्सलिंग विभिन्न चरणों में आयोजित करायी जाएगी। NEET 2024 Directorate General Health Services, Government of India द्वारा आयोजित की जाएगी। सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही अन्य राउंड भी आयोजित किए ज़ायेंगे।
NEET काउन्सलिंग 15% All India Quota के लिए MCC of Directorate General of Health Service (DGHS) के द्वारा ऑनलाइन मोड से आवंटित की जायेंगी जबकि 85% राज्य कोटे की सीटें राज्य की परामर्श समिति (counselling committee of the state) द्वारा आवंटित की जाएंगी।
काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज:
- NEET 2024 प्रवेश पत्र
- NEET 2024 परीक्षाफल
- हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की अंक तालिका
- आवंटन पत्र (Allotment letter)
- पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़
- जन्म प्रमाण पत्र
छात्र यदि NEET 2024 परीक्षा के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
is domicile not required ?
A domicile certificate is required for the NEET exam application when you go for NEET state quota counselling.