UPSEE 2023 – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक की पूरी जानकारी यहाँ देखे

UPSEE 2023UPSEE (UPCET) 2023 (CUET UG/ PG) प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये है। हर साल Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा प्रवेश आयोजित करायी जाती है। उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के सरकारी तथा निजी विश्वविद्यालयों में विभिन्न Undergraduate, Post-Graduate और Lateral Entry पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET UG व PG के अंको के आधार पर दिया जाएगा । परीक्षा के द्वारा Engineering, Hotel Management, Architecture, Arts, Computer science तथा Management जैसे क्षेत्रों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। B.Tech. अथवा Engineering पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, अभ्यर्थियों को JEE Main अंको के आधार पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा क्योंकि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में JEE Main परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी UPSEE 2023 प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

AKTU/ UPTU 2023 अधिसूचना – प्रवेश पत्र जारी  (CUET UG/PG)

newiconUPSEE/ AKTU/ UPTU (CUET PG) 2023 प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये है  प्रवेश पत्र की जानकारी यहाँ देखे.

Get latest news & updates about AKTU/ UPTU 2023 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

Courses Offered (उपलब्ध पाठ्यक्रम)

यहां अभ्यर्थी UPSEE 2023 परीक्षा के माध्यम से उपलब्ध सभी पाठ्यक्रमों की सूची देख सकते है।

  • UG पाठ्यक्रम: B.Tech., B. Des., B.Arch., BFAD, BHMCT, BFA, B.Voc.
  • PG पाठ्यक्रम: MBA, MCA, MBA (integrated), MCA (Integrated). 
  • Lateral Entry पाठ्यक्रम: B. Pharma., B.Tech., MCA. 

UPSEE 2023 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

UPSEE 2023 परीक्षा के लिए पूरी अपेक्षित तारीखें (Exam datesनिम्नलिखित होंगी।

CUET 2023 के माध्यम से (Through CUET UG):

आयोजनतिथियाँ 2023
आवेदन पत्र जारी9 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि30 मार्च 2023
आवेदन पत्र में सुधार सुविधा1 से 3 अप्रैल 2023
प्रवेश पत्र जारीमई 2023 दूसरा सप्ताह
CUET UG 2023 परीक्षा21 से 31 मई 2023
(Reserve dates: 1 से 7 जून 2023)
उत्तर कुंजी जारीजून 2023
परीक्षाफलजून/ जुलाई 2023
काउन्सलिंगजुलाई 2023

CUET PG के माध्यम से (Through CUET PG):

आयोजनतिथियाँ 2023
आवेदन पत्र जारी20 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2023
आवेदन पत्र में सुधार सुविधा20 to 23 अप्रैल 2023
प्रवेश पत्र जारीमई 2023
CUET PG 2023 परीक्षा5 से 12 जून 2023
परीक्षाफलजून/ जुलाई 2023
काउन्सलिंग शुरूजुलाई 2023

UPSEE 2023 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर UPSEE आवेदन पत्र 2023 के बारे में पूरी जानकारी देख सकते है:

  • UPSEE 2023 Registration Process (पंजीकरण प्रक्रिया) केवल ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • आवेदन पत्र UG/ PG पाठ्यक्रम के लिए जारी कर दिए गये है ।
  • अभ्यर्थियों को बहुत सावधानीपूर्वक आवेदन पत्र भरना होगा, हालांकि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को  सुधार का मौका प्रदान किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख तक अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा, क्योंकि जमा करने की आखिरी तारीख के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि UG के लिए 30 मार्च 2023 तक की व PG के लिए 19 अप्रैल तक की है । 
  • उम्मीदवारों को भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का Print out रखने की सलाह दी जाती है।

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल online mode के माध्यम ही होगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए केवल Credit Card, Debit Card और Net Banking  माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UG आवेदन शुल्क:

No of Subjects (CUET UG)General (UR)OBC-NCL/ EWSST/ SC/ PWBD /Third genderCentres outside India
Up to 3 subjectsRs.750/-Rs.700/-Rs.650/-Rs.3750/-
Up to 7 subjectsRs.1500/-Rs.1400/-Rs.1300/-Rs.7500/-
Up to 10 subjectsRs.1750/-Rs.1650/-Rs.1550/-Rs.11000/-

PG आवेदन शुल्क:

CategoryCentres in India (For up to 3 test papers)Centres in India (Per paper)Centres outside India
General/ UN-ReservedRs. 1000/-Rs. 500/-Rs. 5000/- (For up to 3 papers)

Rs. 1500/- (For up to 1 paper)

General-EWS/ OBC-NCLRs. 800/-Rs. 400/-
SC/ ST/ 3rd GenderRs. 750/-Rs. 400/-
PwBDRs. 700/-Rs. 400/-

UPSEE 2023 Application Correction (सुधार सुविधा)

अभ्यर्थी नीचे दिए गए भाग के माध्यम से UPSEE 2023 सुधार सुविधा के सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: 

  • सुधार सुविधा केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए ही लागू होगी।
  • अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
  • सुधार सुविधा UG के लिए 1 से 3 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध है व PG के लिए 20 -23 अप्रैल 2023 तक है 
  • अभ्यर्थियों को दिए गए समय अवधि से पहले आवेदन पत्र में सुधार करना होगा क्योंकि, सुधार की सुविधा के पूरा होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSEE 2023 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

यहां हमने UPSEE 2023 पाठ्यक्रमों की सूची के साथ उनके पात्रता मानदंडों की सूची प्रदान की है:

General Eligibility (सामान्य योग्यता):

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, PIO,OCI, विदेशी नागरिक, कश्मीरी प्रवासी तथा खाड़ी देशों में भारतीय श्रमिकों के बच्चे भी UPSEE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आयु: UPSEE 2023 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • 2022-2023 सत्र में 12 वीं की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार UPSEE 2023 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम पात्रता मानदंड
B.Tech., B. Des & Integrated MCA12 वीं Physics और Mathematics और Chemistry/ Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषयों में से किसी एक विषय के साथ न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%)
B.Arch.10+2 स्तर Physics, Mathematics के साथ Chemistry/Computer/ Biology/ Engineering Drawing/ Technical Vocational में से किसी एक विषय के साथ कुल 50%
B.Tech. (Biotechnology)12 वीं Physics, Mathematics / Biology और Chemistry /Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषय से किसी एक विषय के साथ उत्तीर्ण हों।
B. Pharma12 वीं Physics और Chemistry के साथ और Mathematics /Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषयों में से किसी भी एक विषय को न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) के साथ उत्तीर्ण।
BHMCT/BFAD/BFA/ MBA(Integrated)12 वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्ट्रीम के साथ 45% अंकों और SC/ST वर्ग के लिए 40% अंक प्राप्त किए हों।
MBA/MCAन्यूनतम 50% अंकों (SC/ST के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री।

MCA के लिए, अभ्यर्थियों को 12 वीं स्तर या स्नातक स्तर पर गणित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

B.Tech.– LE12 वीं स्तर में गणित विषय के साथ छात्रों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा या B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। 
MCA – LEBCA, B.Sc. (IT / Computer Science) डिग्री धारक MCA LE के लिए आवेदन कर सकते है।
B.Pharma – LEPharmacy में डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।

UPSEE 2023 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

अभ्यर्थी UPSEE 2023 परीक्षा के लिए पूर्ण परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित भाग से देख सकते है:

  • परीक्षा का तरीका: परीक्षा केवल ऑफलाइन (Offline) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्नों का प्रकार: प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) होंगे।
  • समय की अवधि: अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को +4 अंक मिलेगा।
  • नकारात्मक अंकन: गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा।

यहां उम्मीदवार विषयों के अनुसार अंकों के वितरण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा विषय कुल प्रशन कुल अंक 
पेपर 1भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणितहर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 150 प्रशन 600
पेपर 2भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञानहर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 150 प्रशन600
पेपर 3Architecture एवं Design

भाग ए: गणित और Aesthetic Sensitivity

भाग बी: ड्राइंग टेस्ट 

हर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 100 प्रशन तथा दो प्रशन ड्राइंग टेस्ट में। 600
पेपर 4सामान्य जागरूकता के लिए परीक्षण

(BHMCT/BFAD/BFA/MBA/ (Integrated))

100 प्रशन 400
पेपर 5B.Sc. पास अभ्य्र्थियों के लिए Engineering (लेटरल एंट्री) / द्वितीय वर्ष MCA (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400
पेपर 6MBA/ MCA100 प्रशन 400
पेपर 7Pharmacy (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400
पेपर 8डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए Engineering (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400

UPSEE 2023 Syllabus (पाठ्यक्रम) 

हर छात्रों  के लिए UPSEE 2023 का सिलेबस उनके द्वारा चुने गये कोर्स के अनुसार अलग-अलग होंगे। UPSEE 2023 का पाठ्यक्रम Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी UPSEE 2023 की अधिकारिक वेब्सायट के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को देख पाएँगे। UG कोर्सेज़ का पाठ्यक्रम 12 विं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा तथा PG का पाठ्यक्रम कोर्सेज़ के सम्बंधित विषय के अनुसार होगा। 

UPSEE 2023 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

परीक्षा के लिए की गई तैयारी ही परीक्षा परिणाम को तय करती है, इसलिए अभ्यर्थियों नीचे दिए गये कुछ प्रभावी तैयारी के तरीकों से अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हर महत्वपूर्ण तिथियों के साथ परीक्षा का पूरा विवरण नोट करना चाहिए।
  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को टाइम टेबल बनाना चाहिए और इसका सख्ती से पालन करना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को विभिन्न वेबसाइटों द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट में भाग लेना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए।

UPSEE 2023 Admit Card (प्रवेश पत्र)

प्रवेश पत्र सिर्फ सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। UPSEE किसी भी अभ्यर्थी को डाक या किसी अन्य ऑफलाइन मोड के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। अभ्यर्थियों को UPSEE 2023 की वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र हर उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र आवश्यक रूप से लाना अनिवार्य होगा। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में जाने के अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSEE 2023 Answer Key (उत्तर कुंजी)

उत्तर कुंजी परीक्षा के पूरा होने के कुछ दिनों बाद Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा जारी की जाएगी। छात्र UPSEE की वेबसाइट के माध्यम से अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते है। UPSEE 2023 उत्तर कुंजी ऑनलाइन मोड के माध्यम से जून/ जुलाई 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तर कुंजी के बारे में अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दिन का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दी गई समय अवधि से  पहले अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी, क्योंकि आपत्ति की सुविधा के पूरा होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी।

UPSEE 2023 Result (परीक्षा का परिणाम)

UPSEE 2023 का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी की घोषणा के बाद घोषित किया जाएगा।छात्र परिणाम जून/ जुलाई 2023 से देख सकेंगे। परिणाम UPSEE 2023 की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी UPSEE 2023 की वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को UPSEE  2023 मेरिट लिस्ट मिलेगी जिसमें उम्मीदवारों का रैंक होगा। छात्रों को मेरिट सूची में प्राप्त रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रिक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

UPSEE 2023 Cut-Off (कट-ऑफ़)

कट-ऑफ, Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक होगा जो छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए परीक्षा में प्राप्त करने होंगे। UPSEE 2023 परिणाम घोषित होने के बाद कट-ऑफ अंक जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी UPSEE 2023 की वेबसाइट के माध्यम से कट-ऑफ अंकों की जांच कर सकेंगे। कट-ऑफ हर उम्मीदवार की अपनी श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा।

UPSEE 2023 Counselling (काउन्सलिंग)

काउंसलिंग प्रक्रिया केवल UPSEE 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। छात्र केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। UPSEE 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई/ अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी। 

काउन्सलिंग दूसरे राउंड के लिए जुलाई/ अगस्त 2023 से शुरू की जाएँगी। दूसरे चरण के लिए सीट अलॉट्मेंट अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया प्रत्येक दौर की काउंसलिंग के बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न राउंड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। प्रवेश के लिए पहले शीर्ष रैंक धारक को प्राथमिकता दी जाएगी और बाकी को रिक्त सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

छात्र यदि UPSEE 2023 परीक्षा के बारे में कोई प्र्श्न पूछना चाहते है, वें नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स में प्र्श्न पूछ सकते है।

Displaying 5 Comments
  1. Akanksha shukla says:

    I want to get admission in AKTU college through jee mains score

  2. SHIV BHAWAN says:

    Diploma in pharmacy ke liye kaun sa entrence exam hota h

  3. Shubhanshu says:

    Kindly send me UP state engineering college list and their Ranking according placement basis.

Leave a comment

SarvGyan
Apply Now Download Brochure
×
Please wait...
×