UPSEE 2022 – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी यहाँ देखें

UPSEE 2022UPSEE (UPCET) 2022 के आवेदन पत्र (CUET UG) के लिए पुनः जारी कर दिए गये है। UG आवेदन पत्र (CUET) में सुधार सुविधा 24 जून तक हो गयी है। आवेदन पत्र (CUET PG) की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 तक कर दी गयी है। UPSEE परीक्षा रद्द कर दी गयी है।स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (CUET); बी.टेक में जेईई मेन (JEE Main); बी.आर्क में नाटा (NATA) के माध्यम से प्रवेश होगा। हर साल Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा UPSEE परीक्षा आयोजित करायी जाती थी । इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के सरकारी तथा निजी विश्वविद्यालयों में विभिन्न Undergraduate, Post-Graduate और Lateral Entry पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता था पर वर्ष 2022 से यह परीक्षा रद्द कर दी गयी है। UPSEE के द्वारा Engineering, Hotel Management, Architecture, Arts, Computer science तथा Management जैसे क्षेत्रों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। B.Tech. अथवा Engineering पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, अभ्यर्थियों को 2022 से JEE Main परीक्षा में भाग लेना होगा अनिवार्य होगा क्योंकि अब यह निर्णय लिया गया है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में JEE Main परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी UPSEE 2022 प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

UPSEE 2022 अधिसूचना – आवेदन पुनः जारी (CUET UG)

newiconUPSEE (UPCET) 2022 (यू.पी.एस.ई.ई) के आवेदन पत्र (CUET UG) पुनः जारी कर दिए गये है।  आवेदन के लिए यहाँ देखें

newiconUPSEE (UPCET) 2022 (यू.पी.एस.ई.ई) के आवेदन पत्र (CUET UG) में सुधार सुविधा 24 जून तक उपलब्ध है।  सुधार सुविधा के लिए यहाँ देखें

newiconUPSEE (UPCET) 2022 (यू.पी.एस.ई.ई) आवेदन पत्र (CUET PG) की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 तक कर दी गयी है ।  आवेदन के लिए यहाँ देखें

newiconUPSEE (UPCET) 2022 (यू.पी.एस.ई.ई) की परीक्षा तिथि घोषित हो गयी है।CUET UG की परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक की है ।  परीक्षा तिथियों के लिए यहाँ देखें

Get latest news & updates about UPSEE (AKTU/UPTU) 2022 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

UPSEE (UPCET) 2022 (यू.पी.एस.ई.ई) परीक्षा रद्द कर दी गयी है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (CUET); बी.टेक में जेईई मेन (JEE Main); बी.आर्क में नाटा (NATA) के माध्यम से प्रवेश होगा

Courses Offered (उपलब्ध पाठ्यक्रम)

यहां अभ्यर्थी UPSEE 2022 परीक्षा के माध्यम से उपलब्ध सभी पाठ्यक्रमों की सूची देख सकते है।

  • UG पाठ्यक्रम: B.Tech., B. Des., B.Arch., BFAD, BHMCT, BFA, B.Voc.
  • PG पाठ्यक्रम: MBA, MCA, MBA (integrated), MCA(Integrated). 
  • Lateral Entry पाठ्यक्रम: B. Pharma., B.Tech., MCA. 

UPSEE 2022 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

UPSEE 2022 परीक्षा के लिए पूरी अपेक्षित तारीखें (exam datesनिम्नलिखित होंगी।

B.Tech प्रवेश (JEE Main के माध्यम से):

आयोजनतिथियाँ 2022 (घोषित)
पहला सत्र दूसरा सत्र
नोटिफ़िकेशन जारी1 मार्च 20221 मार्च 2022
पंजीकरण जारी1 मार्च 2022मई 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि5 अप्रैल 2022जून 2022
पंजीकरण शुल्क भरने की अंतिम तिथि5 अप्रैल 2022जून 2022
आवेदन पत्र में सुधार सुविधा6 से 8 अप्रैल 2022 तक
आवेदन पुनः प्रारम्भ18 से 25 अप्रैल 2022 तक
परीक्षा शहर की घोषणामई 2022मई/ जून 2022
प्रवेश पत्र जारीमई/ जून 2022जून/ जुलाई 2022
JEE Main 2022 परीक्षापहला सत्र – 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022

दूसरा सत्र- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई 2022 

उत्तर कुंजी जारीजून/ जुलाई 2022जुलाई/ अगस्त 2022
परीक्षाफल जारीजुलाई 2022अगस्त 2022
काउन्सलिंग प्रक्रिया जारीअगस्त 2022अगस्त 2022

यू जी प्रवेश (CUET के माध्यम से):

आयोजनतिथियाँ 2022
आवेदन पत्र जारी6 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि22 मई 2022
आवेदन पत्र में सुधार सुविधा25 से 31 मई 2022 तक
आवेदन पत्र पुनः प्रारम्भ27 से 31 मई 2022 तक
प्रवेश पत्र जारी
CUET 2022 परीक्षा
उत्तर कुंजी जारी
परीक्षाफल
काउन्सलिंग शुरू

UPSEE 2022 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर UPSEE आवेदन पत्र 2022 के बारे में पूरी जानकारी देख सकते है:

  • UPSEE 2022 Registration Process (पंजीकरण प्रक्रिया) केवल ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • आवेदन पत्र 6 अप्रैल 2022 से जारी कर दिए गये है।
  • अभ्यर्थियों को बहुत सावधानीपूर्वक आवेदन पत्र भरना होगा, हालांकि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को  सुधार का मौका प्रदान किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख तक अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा, क्योंकि जमा करने की आखिरी तारीख के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक की है।
  • उम्मीदवारों को भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का Print out रखने की सलाह दी जाती है।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल online Mode के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए केवल Credit Card, Debit Card और Net Banking  माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CategoryCentres in India (Each Slot)Centres outside India (Each Slot)
General/ Un-ReservedRs. 650/-Rs. 3000/-
General-EWS/ OBC-NCLRs. 600/-
SC/ ST/ PwBD/ 3rd GenderRs. 550/-Rs. 3000/-

UPSEE 2022 Application Correction (सुधार सुविधा)

अभ्यर्थी नीचे दिए गए भाग के माध्यम से UPSEE 2022 सुधार सुविधा के सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: 

  • सुधार सुविधा केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए ही लागू होगी।
  • अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
  • सुधार सुविधा 25 से 31 मई 2022 तक ही उपलब्ध करायी गयी है।
  • अभ्यर्थियों को दिए गए समय अवधि से पहले आवेदन पत्र में सुधार करना होगा क्योंकि, सुधार की सुविधा के पूरा होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSEE 2022 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

यहां हमने UPSEE 2022 पाठ्यक्रमों की सूची के साथ उनके पात्रता मानदंडों की सूची प्रदान की है:

General Eligibility (सामान्य योग्यता):

  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, NRI, PIO,OCI, विदेशी नागरिक, कश्मीरी प्रवासी तथा खाड़ी देशों में भारतीय श्रमिकों के बच्चे भी UPSEE 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आयु: UPSEE 2022 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • 2021-2022 सत्र में 12 वीं की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार UPSEE 2022 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम पात्रता मानदंड
B.Tech., B. Des & Integrated MCA12 वीं Physics और Mathematics और Chemistry/ Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषयों में से किसी एक विषय के साथ न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%)
B.Arch.10+2 स्तर Physics, Mathematics के साथ Chemistry/Computer/ Biology/ Engineering Drawing/ Technical Vocational में से किसी एक विषय के साथ कुल 50%
B.Tech. (Biotechnology)12 वीं Physics, Mathematics / Biology और Chemistry /Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषय से किसी एक विषय के साथ उत्तीर्ण हों।
B. Pharma12 वीं Physics और Chemistry के साथ और Mathematics /Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational विषयों में से किसी भी एक विषय को न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40%) के साथ उत्तीर्ण।
BHMCT/BFAD/BFA/ MBA(Integrated)12 वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्ट्रीम के साथ 45% अंकों और SC/ST वर्ग के लिए 40% अंक प्राप्त किए हों।
MBA/MCAन्यूनतम 50% अंकों (SC/ST के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री।

MCA के लिए, अभ्यर्थियों को 12 वीं स्तर या स्नातक स्तर पर गणित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

B.Tech.– LE12 वीं स्तर में गणित विषय के साथ छात्रों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा या B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। 
MCA – LEBCA, B.Sc. (IT / Computer Science) डिग्री धारक MCA LE के लिए आवेदन कर सकते है।
B.Pharma – LEPharmacy में डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।

UPSEE 2022 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

अभ्यर्थी UPSEE 2022 परीक्षा के लिए पूर्ण परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित भाग से देख सकते है:

  • परीक्षा का तरीका: परीक्षा केवल ऑफलाइन (Offline) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्नों का प्रकार: प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) होंगे।
    • समय की अवधि: अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
    • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को +4 अंक मिलेगा।
  • नकारात्मक अंकन: गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा।

यहां उम्मीदवार विषयों के अनुसार अंकों के वितरण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा विषय कुल प्रशन कुल अंक 
पेपर 1भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणितहर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 150 प्रशन 600
पेपर 2भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञानहर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 150 प्रशन600
पेपर 3Architecture एवं Design

भाग ए: गणित और Aesthetic Sensitivity

भाग बी: ड्राइंग टेस्ट 

हर विषय में 50 प्रशनो के साथ कुल 100 प्रशन तथा दो प्रशन ड्राइंग टेस्ट में। 600
पेपर 4सामान्य जागरूकता के लिए परीक्षण

(BHMCT/BFAD/BFA/MBA/ (Integrated))

100 प्रशन 400
पेपर 5B.Sc. पास अभ्य्र्थियों के लिए Engineering (लेटरल एंट्री) / द्वितीय वर्ष MCA (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400
पेपर 6MBA/MCA100 प्रशन 400
पेपर 7Pharmacy (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400
पेपर 8डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए Engineering (लेटरल एंट्री)100 प्रशन 400

UPSEE 2022 Syllabus (पाठ्यक्रम) 

हर अभ्यर्थी के लिए UPSEE 2022 का सिलेबस उनके द्वारा चुने गये कोर्स के अनुसार अलग-अलग होंगे। UPSEE 2022 का पाठ्यक्रम Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी UPSEE 2022 की अधिकारिक वेब्सायट के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को देख पाएँगे। UG कोर्सेज़ का पाठ्यक्रम 12 विं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा तथा PG का पाठ्यक्रम कोर्सेज़ के सम्बंधित विषय के अनुसार होगा। 

UPSEE 2022 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

परीक्षा के लिए की गई तैयारी ही परीक्षा परिणाम को तय करती है, इसलिए अभ्यर्थियों नीचे दिए गये कुछ प्रभावी तैयारी के तरीकों से अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हर महत्वपूर्ण तिथियों के साथ परीक्षा का पूरा विवरण नोट करना चाहिए।
  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को टाइम टेबल बनाना चाहिए और इसका सख्ती से पालन करना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को विभिन्न वेबसाइटों द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट में भाग लेना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए।

UPSEE 2022 Admit Card (प्रवेश पत्र)

प्रवेश पत्र सिर्फ सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। UPSEE किसी भी अभ्यर्थी को डाक या किसी अन्य ऑफलाइन मोड के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। अभ्यर्थियों को UPSEE 2022 की वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र हर उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र आवश्यक रूप से लाना अनिवार्य होगा। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में जाने के अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSEE 2022 Answer Key (उत्तर कुंजी)

उत्तर कुंजी परीक्षा के पूरा होने के कुछ दिनों बाद Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा जारी की जाएगी। अभ्यर्थी UPSEE की वेबसाइट के माध्यम से अपनी उत्तर कुंजी की जांच कर सकते है। UPSEE 2022 उत्तर कुंजी ऑनलाइन मोड के माध्यम से जून 2022 के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तर कुंजी के बारे में अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दिन का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दी गई समय अवधि से  पहले अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी, क्योंकि आपत्ति की सुविधा के पूरा होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी।

UPSEE 2022 Result (परीक्षा का परिणाम)

UPSEE 2022 का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी की घोषणा के बाद घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम जुलाई 2022 के पहले सप्ताह से देख सकेंगे। परिणाम UPSEE 2022 की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी UPSEE 2022 की वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को UPSEE  2022 मेरिट लिस्ट मिलेगी जिसमें उम्मीदवारों का रैंक होगा। अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में प्राप्त रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रिक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

UPSEE 2022 Cut-Off (कट-ऑफ़)

कट-ऑफ, Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University, UP द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक होगा जो अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए परीक्षा में प्राप्त करने होंगे। UPSEE 2022 परिणाम घोषित होने के बाद कट-ऑफ अंक जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी UPSEE 2022 की वेबसाइट के माध्यम से कट-ऑफ अंकों की जांच कर सकेंगे। कट-ऑफ हर उम्मीदवार की अपनी श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा।

UPSEE 2022 Counselling (काउन्सलिंग)

काउंसलिंग प्रक्रिया केवल UPSEE 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। UPSEE 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई/ अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी। 

काउन्सलिंग दूसरे राउंड के लिए जुलाई/ अगस्त 2022 से शुरू कर दी गयी है। दूसरे चरण के लिए सीट अलॉट्मेंट अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है। काउन्सलिंग तीसरे चरण के लिए अगस्त 2022 से शुरू कर दी गयी है. तीसरे चरण के लिए अलॉट्मेंट अगस्त 2022 को जारी कर दी गयी हैं। चौथे चरण के लिए यह अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी।

काउंसलिंग प्रक्रिया प्रत्येक दौर की काउंसलिंग के बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न राउंड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। प्रवेश के लिए पहले शीर्ष रैंक धारक को प्राथमिकता दी जाएगी और बाकी को रिक्त सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

छात्र यदि UPSEE 2022 परीक्षा के बारे में कोई प्र्श्न पूछना चाहते है, वें नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स में प्र्श्न पूछ सकते है।

Displaying 25 Comments
  1. Javed says:

    Sir Upsee 2023 ka form kab aayega

    • Sarvgyan Team says:

      Any official information about the UPSEE 2023 application form is not released yet. You must be with us for the latest updates regarding this.

  2. Aman kumar says:

    Sir
    Meri merit cut off se .70 percent km rh gyi h kya mujhe counsling me mouka mill sakta or koi college mil sakta h 66.3 h cut off 67.0 h

  3. Sanee vishwakarma says:

    Sir kya b.tech ka exam nahi hoga to phir kaisey hoga

  4. Shivam varshney says:

    Sir ab nahi b.tech ke online form bhare jayege

  5. Rudraksh swami says:

    Jee main 2nd k form kab ayenge

  6. Rudraksh swami says:

    Sir b .tech AKTU up k form abki baar nahi fill honge kya

    • Sarvgyan Team says:

      No, UPSEE 2022 exam has been scrapped. The admission to B.Tech will be on the basis of JEE Main.

  7. Ramesh Chandra says:

    BTech admission registration form kab aayega

  8. Jyoti Verma says:

    B pharama ka online form date kab ayega

    • Sarvgyan Team says:

      Application form for UPSEE 2022 is expected t start soon in April 2022. Be with us for the latest updates about it.

  9. Devendra kumar says:

    Mujhe d pharma karna ha d pharmacy ki entrence exam details chahiye

  10. Krishna Kumar Pal says:

    Mujhe B.farma ki details chahiye online apply se lekar adimission Tk ki

  11. Bhola kumar says:

    UPCET KA EXAM KEWAL UP BOARD WALE STUDENT DE SAKTE HAI YA ANY BOARD WALE BHI DE SAKTE HAI

  12. A fatima says:

    Kya upsee pass krke d pharma me addmission mil skta h aur upsee ki tyyari kaun si book se kre??

  13. Adarsh baranwal says:

    Upcet exam result kab aayega

    • Sarvgyan Team says:

      We will let you know as soon as authority will release anything on this regards, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

  14. Sandeep sharma says:

    Sir intrest exam b farma ka kab se hai

  15. Amit Mishra says:

    BCA ka form online ho skta hai

  16. Gaurav yaduvanshi says:

    Upsc me question keshe ate he kis type ke

Leave a comment

SarvGyan
Get Updates Download Brochure
×
Please wait...
×
X
Parul University
X
NIMS University