JEECUP 2020: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (पॉलिटेक्निक) (UPJEE) – Hindi

JEECUP 2020JEECUP 2020 सीट आवंटन परिणाम (7 चरण) घोषित कर दिया गया है. JEECUP एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसे हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा कराया जाता है. इस परीक्षा के जरिये छात्र राज्य के विभिन प्राइवेट और सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और पोस्ट डिप्लोमा जैसे प्रोग्राम्स प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में कर सकते है. योग्य उम्मीदवारों को यूपी राज्य के प्रसिद्ध पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा. जो भी इछुक छात्र उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा प्रोग्राम करना चाहते है JEECUP 2020 का आवेदन पत्र भर सकते है.

JEECUP 2020 अधिसूचना  – सीट आवंटन परिणाम (7 चरण)   

newiconJEECUP 2020 सीट आवंटन परिणाम (7 चरण) घोषित कर दिया गया है.  अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Get latest news & updates about JEECUP 2020 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...
 

Important Dates (मुख्य तिथियाँ)

छात्र JEECUP तिथियों के बारे जानकारी निम्न दिए गये टेबल में देख सकते है:

घटनातिथि 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी17 जून 2020 – पुनः प्रारम्भ
आवेदन पत्र भरने की आखरी तिथि21 जून  2020
संशोधन प्रक्रिया आरंभ21 मई से 25 मई 2020
प्रवेश पत्र जारीपरीक्षा से 8 दिन पूर्व
JEECUP 2020 परीक्षा12 सितम्बर 2020 (ग्रुप  A, E1, E2 ) और 15 सितम्बर 2020 (ग्रुप  B, C, D, F, G , H, I , K1 to K8)
उत्तर कुंजी जारी16 और 24 सितम्बर 2020
परिणाम घोषित28 सितम्बर 2020
काउन्सलिंग प्रक्रिया सुरु30 सितम्बर 2020

JEECUP 2020 Counseling (काउन्सलिंग)

JEECUP 2020 की काउन्सलिंग 30 सितंबर 2020 से प्रारंभ हो चुकी है. काउन्सलिंग परिणाम जारी होने के बाद शुरू कर दी गयी है. JEECUP काउन्सलिंग में भाग लेने के लिए छात्र को पहले अपना पंजीकरण करना और अपने विकल्प चुनने होंगे. विकल्प चुनते वक़्त छात्र को कॉलेज और कोर्स का उल्लेख करना होगा.

छात्रों को दाखिला उनके भरे हुवे विकल्प, आरक्षण, रैंक, सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा. जिन छात्रों को सीट आवंटित कर दी जाएगी उन्हें आवंटित कॉलेज में अपने सभी मागे हुवे मूल दस्तावेजो की सत्यापन के लिए पहुचना होगा.

JEECUP 2020 Result (परिणाम)

JEECUP परिणाम बोर्ड द्वारा 28 सितम्बर 2020 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। परिणाम के जरिये छात्र अपने कुल प्राप्त अंक और योग्यता की स्थिति को जान पाएंगे. परिणाम को देखने के लिए छात्रों को पोर्टल पर रोल नंबर दर्ज करना होगा. छात्रों को परिणाम की एक प्रिंट कॉपी आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए रखनी होगी.

JEECUP 2020 Application Form(आवेदन पत्र)

  • JEECUP 2020 आवेदन पत्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा 1 जनवरी 2020 को जारी किया गया है जोकि केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है.
  • आवेदन पत्र 17 जून 2020 से पुनः प्रारम्भ हो गये है. उमीदवारों 21 जून 2020 तक आवेदन कर सकते है.
  • छात्र आवेदन पत्र भरने से पहले JEECUP 2020 की पात्रता मापदंड को अवश्य देख ले.
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मई 2020 है.
  • आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया 21 मई से 25 मई 2020 तक की होगी.
  • अभ्यर्थी ग्रुप A, E1/E2 एवं  ग्रुप B/C/D/F/G/H/I/K1 से K8 में से एक अर्थात अधिकतम 3 आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन पत्र में छात्र को अपनी निजी, शैक्षिक और पत्र – व्यवहार से जुडी जानकारियाँ दर्ज करनी होगी.
  • छात्रों को स्कैन्ड डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे फोटोग्राफ, सिगनेचर और थंब इम्प्रैशन.
  • JEECUP 2020 का आवेदन शुल्क दोनों ऑनलाइन ओर ऑफलाइन माध्यम से जमा करा जायेगा.
  • छात्रों से अनुरोध है की आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसमे भरी सभी प्रविष्टियों को अच्छे से जांच ले.
  • छात्रों से अनुरोध है की वह एक ही आवेदन पत्र जमा करे, एक से अधिक आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए जायेंगे.

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • JEECUP 2020 का आवेदन शुल्क दोने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भरा जायेगा.
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है.
  • ऑफलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आवेदन पत्र भरते वक़्त e-challan प्रिंट करना होगा और उसे किसी भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की साखा में नकद भुगतान के जरिये जमा करना होगा.
  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए आवेदन शुल्क Rs 300 है.
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचीत जनजाति के लिए आवेदन शुल्क Rs 200 है.

 आवेदन कैसे करे –

JEECUP 2020 का आवेदन पत्र भरने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित कदमो का पालन करे.

स्टेप 1: पंजीकरण

  • JEECUP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • होमेपजे पर “JEECUP 2020 Online Application Form” पर क्लिक करे.
  • अब ”New User Registration” पर क्लिक करे.
  • पंजीकरण फॉर्म में यह जानकारी भरे
  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पाट्यक्रम समूह
  • ईमेल आईडी ओर मोबाइल नंबर
  • ये सभी प्रविष्टियां भरने के बाद “submit” बटन दबाये.
  • पंजीकरण फॉर्म जमा होने के पश्चात पुष्टिकरण पेज प्रदशि॔त होगा, और छात्रों को उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉग इन से जुडी विवरण मिलेंगे.
  • मिले लॉग इन आईडी और पासवर्ड को कही लिख ले.

स्टेप 2: आवेदन पत्र भरे

  • अकाउंट लॉग इन करे मिले हुवे लॉग इन आईडी और पासवर्ड से.
  • आवेदन पत्र में यह जानकारिय भरे
  • निजी विवरण
  • शैक्षणिक योग्यता
  • ये सभी प्रविष्टियां भरने के बाद “submit” बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3: डाक्यूमेंट्स अपलोड

  • आवेदन पत्र भरने के बाद “Upload files” में क्लिक करे.
  • छात्रों को पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, सिगनेचर और बायांअंगूठे के इंप्रेशन की स्कैन्ड इमेज निचे दिए गए निम्नलिखित माप के अनुसार अपलोड करनी होगी
इमेजप्रारूपआकरमाप
फोटोग्राफJPEG4 KB – 40 KB3.5 cm X 4.5 cm
सिगनेचरJPEG1 KB – 30 KB3.5 cm X 1.5 cm
बायांअंगूठे के इंप्रेशनJPEG1 KB – 30 KB3.5 cm X 1.5 cm

स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें

  • यह आवेदन पत्र भरने का आखरी चरण है.
  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा कर सकते है.
  • छात्रों को श्रेणियों के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने के बाद भुगतान की प्रिंट रसीद निकल दे.

स्टेप 5: आवेदन पत्र प्रिंट करे

  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद पूर्ण रूप से भरें आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट कर ले.

Eligibility Criteria(पात्रता मापदंड)

वह सभी छात्र जो JEECUP 2020 को भरने की सोच रहे है पहले उसका पात्रता मापदंड को अवश्य जाँच ले. पात्रता मापदंड को देखने के पश्चात छात्र यह जान पाएंगे की वह कौन से पाठयक्रम के लिए आवेदन कर सकते है. नीचे दिए लेख में JEECUP पात्रता मापदंड की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है.

  • उम्र: आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है पर 1 जुलाई 2020 को उम्मीदवार कम से कम 14 वर्ष का होना चाहिए.

ग्रुप के अनुसार पात्रता मापदंड:

ग्रुप A: Engineering & Technology Diploma

  • 10 वीं कक्षा पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र साथ में न्यूनतम 35% अंक.

ग्रुप B: Agriculture Engineering

  • 10 वीं कक्षा पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र जिन पे एग्रीकल्चर विषय हो या 12वीं में एग्रीकल्चर विषय हो साथ में न्यूनतम 35% अंक.

ग्रुप C: Fashion Design, Home Science and Textile Design and Engineering

  • 10 वि कक्षा पास या प्रदर्शितहोने वाले छात्र साथ में न्यूनतम 35% अंक.

ग्रुप D: Modern Office Management & Secretarial Practice या Library & Information Science

  • 12 वीं कक्षा पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र जिनपे 10 ऑर 12 में हिंदी और इंग्लिश विषय हो.

ग्रुप E: Diploma in Pharmacy

  • 12 वीं कक्षा पास छात्र जिनपे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अनिवार्य विषय हो साथ में गणित या जीवविज्ञान विषय हो.

ग्रुप F: Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue culture)

  • BSc पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र जिनपे जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान या जीव रसायन विषय हो.

ग्रुप G: Post Graduate Diploma Course

  • किसी भी विषय में स्नातक पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र

ग्रुप H: Diploma in Hotel Management and Catering Technology

  • 10 वि कक्षा पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र साथ में न्यूनतम 35% अंक.

ग्रुप I: Diploma in Aircraft Maintenance Engineering

  • 12 वि कक्षा पास या प्रदर्शित होने वाले छात्र साथ में कुल 50% अंक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय में.

ग्रुप K: Lateral entry (2nd Year) Engineering &Technology Diploma course

  • विज्ञान विषय से 12 वि कक्षा पास छात्र.
  • छात्र जिन्होंने ITI पूर्ण करी हवी हो.

JEECUP 2020 Exam Pattern (परीक्षा स्वरूप)

वो सभी इछुक छात्र जो JEECUP की परीक्षा देने की सोच रहे है पहले उसका परीक्षा स्वरूप को अवश्य देख ले जिससे वह अपनी परीक्षा सही दिशा में कर सके. परीक्षा स्वरूप जानने के बाद छात्र परीक्षा से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ जान पाएंगे जैसे परीक्षा का माध्यम, प्रणाली, अंकन व्यवस्था, पाठयक्रम आदि.

निचे दिए गए लेख में JEECUP परीक्षा स्वरूप से जुडी जानकारियाँ दी गयी है.

  • JEECUP 2020 की परीक्षा ऑफलाइन (Group A, E1 & E2) व ऑनलाइन (Group B to I & K1 to K8) माध्यम से करायी जाएगी.
  • प्रश्न पत्र दोनों हिंदी और इंग्लिश माध्यम में होगा.
  • प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनके चार विकल्प होंगे और एक सही उत्तर होगा.
  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.
  • हर सही उत्तर के लिए छात्र को 4 अंक अर्जित किये जायेंगे.
  • हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक कट जायेंगे.
  • प्रत्येक विषय के लिए अंक विभाजन इस प्रकार है

Exam Syllabus (परीक्षा पाठ्यक्रम)

छात्र जो JEECUP 2020 के परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके जारी परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ही करे जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सके. निचे JEECUP परीक्षा पाठ्यक्रम से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्द है.

समूह A: यूपी बोर्ड 10 वीं के Maths, Physics & Chemistry पाट्यक्रम से.

समूह B: पाठयक्रम के दो भाग होंगे पहले में  Maths और दुसरे में Physics, Chemistry & Agriculture.

समूह C: पाठयक्रम के तीन भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence और General Awareness. पाठयक्रम 10 वींकक्षा में से होगा.

समूह D: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English & Hindi comprehension, Reasoning & Intelligence, Numerical Ability और General Awareness. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह E:  पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Biology or Maths. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह F: पाठयक्रम BSc में से होगा. पाठयक्रम के तीन भाग होंगे Chemistry, Zoology और Botany.

समूह G: पाठयक्रम के चार भाग होंगे English comprehension, Numerical Ability, Reasoning, General Intelligence और General Awareness.

समूह H: पाठयक्रम के चार भाग होंगे Reasoning & Logical Discussion, Numerical Ability & Scientific attitude, English और General Knowledge. पाठयक्रम 12 वीं कक्षा में से होगा.

समूह I: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics & Chemistry और Maths.

समूह K: पाठयक्रम के दो भाग होंगे Physics, Chemistry & Maths और Engineering.

Preparation tips (तैयारी युक्तियाँ)

नीचे दिए गये तैयारी युक्तियों द्वारा छात्र अपनी परीक्षा की तयारी कर सकते है:

  • छात्र अपनी तैयारी परीक्षा पाट्यक्रम को देखते हुवे करे जिससे फ़ालतू विषयों को पड़ने में वक़्त जाया ना हो.
  • JEECUP का पाट्यक्रम 10 या 12 कक्षा के आधार में से होगा तो छात्रों को अपना बुनियादी सिद्धांत अच्छे से समझ लेना चाइए.
  • परीक्षा के लिए एक ठोस रणनीति बनाये और फिर उसका शकती से पालन करे.
  • अच्छी अध्ययन सामग्री का चुनाव करे परीक्षा की तैयारी के लिए.
  • निरंतर पढ़े हुवे विषयों का दुबारा अध्यन करते रहे. कठीन विषयों पर जायदा ध्यान दे.
  • पुराने प्रश्न पत्रों को हल करे जिससे छात्र परीक्षा स्वरूप को अच्छे से समज सके.
  • मोक प्रश्न पत्र हल करे जिससे छात्रों की सवाल हल करने की गति बढेगी.

JEECUP 2020 Admit card (प्रवेश पत्र)

JEECUP 2020 का प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गये है. प्रवेश पत्र छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाके डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्यूरिटी पिन दर्ज करना होगा. प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि और तारीख आदि सूचनाये होंगी.

अगर छात्र JEECUP 2020 सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं.

Displaying 45 Comments
  1. dhruv says:

    kitne entrance exam hote hain ek saal mein up polytechnic ka plzz tell me Sir.

  2. Shivkumar says:

    Online form 2022

  3. Royal sagar says:

    Polytechnic online ke kitney time baad exam hota hai

  4. Mahesh shukla says:

    Sir mera fee letter jo 250,3000 and 7370 jama hova tha vo kho gaya hai sir kaya vo mil sakata hai. Scholarship form me jarurat hai

  5. Abhishek Prajapati says:

    Village ramnager post lar
    Dist Deoria up

  6. Komal says:

    Sir Mere me 2 back Aya tha aur grace ke through clear hogaya kya mj back paper dena hoga

  7. Suryansh says:

    Sir polytechnic ki classes kb se start hongi

  8. Pavan says:

    5th result kab aaga

  9. Anjeet kumar says:

    Jeecup me admission ka paisa kis acount me jata hai mera paisa cut chuka hai par abhi tak meri login id par admition fee no paid dikha rha hai

  10. Rakesh Kumar says:

    Sir Maine 2nd round me 3000 jama kar diya tha
    Mujhe 4th round me dusra college mila hai but 3000rs fee me manage nahi ho raha hai
    Plzzz help me

  11. keshari says:

    sir leteral entry jee cup up polytechnic civil (e &pc) se kya subject hoga pura vivaran chahiye . please help me

  12. Atul kumar says:

    Sir mere se Galti se Online withdrawal from counseling ka step fill ho gya hai isse meri seat chali gye hai or muje admission usi seat per chahiye sir ab Mai kiya Kru roll no 1201248 mob 7830169465 sir plzz help me

  13. Abhishek gupta says:

    Sir mujhe 3 Rd round me college mil gya hai lekin college bahut door par hai to ham college ko nhi Lena chahte to Kya ham 4 round me counseling Kara sakte hai

  14. ANIL Kumar says:

    Sir Maine admission le liya aur Puri d.pharma ki fees 45000jama Kar diya ab kisi musibat ke Karan Mai admission cancel Karna chahata hu kya Mari Puri fees wapasi hogi

  15. Pramod Kumar says:

    Sirji mera 2nd round m verification ho gaya par full fee Samit nahi kar paya kya kare plz reply me 8865906435

  16. prem prajapati says:

    mujhe govt college mil gaya hai kintu subject badalana chahta hu. Sir margdarshan kare
    8887697138

  17. Ravi Kumar Maurya says:

    sir mera number 22 hai kya mera government college me selection ho jayega

  18. Shivam Kumar says:

    Sir mere 110 number hai kya government college admition ho jayega jeecup me

  19. Karan gautam says:

    jeecup polytechnic counslling result 2020

  20. rajan yadav says:

    consling me college selection ka option nahi de raha hai

  21. Naveen vishwakarma says:

    Maine groupA aur groupI dono me paper de rakha hai aur dono ki Councling karwana chahta hu koi achha college mil jae to kisi ek me kar loonga sir please tell me kya dono Councling ek saath ho sakti hai please reply

  22. Umama says:

    Sir mera number 89 hai aur rank 108 hai kya mera selection hoga ya nhi

  23. Abhay Raghav says:

    Sir Mere 25 number hai government college mil Sakta hai

  24. Suresh kumar says:

    Sir mera 95 numbers hai obc category se kya Government colleges milega

  25. Vikash Awasthi says:

    Answer key kaise dekhe

  26. M jishan ali says:

    Sir mera 110 number he kya mera sarkari colleg me admisan ho gaye ga

  27. Muskan says:

    Sir group k ke liye kitne percentage marks lane h

  28. Mohammad Gulfam Shaikh Shudanipur says:

    ‌‌‌‌‌Sir,जी कितना अंक लाना है
    और कितना पासीगं न० है
    10वी कक्षा में कितना अंक सर?
    धन्यवाद!

  29. Nishant Tripathi says:

    Kitna number pr passing hai
    Thank you sir???

  30. Himanshu Prajapati says:

    यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम मेरिट पर होगा

  31. Amitabh awasthi says:

    Up polytechnic main government college pane me liye kitne no lane pdenge?

Leave a comment

SarvGyan
Apply Now Download Brochure
×
Please wait...
×