जीकप (JEECUP 2025): UPJEE (P) आवेदन पत्र से परीक्षा तक पूरी जानकारी

जीकप (JEECUP) 2025 प्रवेश पत्र 28 मई 2025 को ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी कर दिया गया है। परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। अब परीक्षा 5 से 13 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द ही मई 2025 में जारी किया जाएगा। जीकप परीक्षा को UPJEE (UP पॉलीटेक्निक) के नाम से भी जाना जाता है यह एक राज्य स्तर की परीक्षा है जो हर साल आयोजित करायी जाती है। 

JEECUP अधिसूचना 2025 – प्रवेश पत्र जारी 

newicon यू.पी. पॉलिटेक्निक (जीकप) 2025 प्रवेश पत्र 28 मई 2025 को ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र के विवरण के लिये यहाँ देखे। 

newicon यू.पी. पॉलिटेक्निक (जीकप) 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। अब परीक्षा 5 से 13 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि के विवरण के लिये यहाँ देखे। 

यह परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा करायी जाती है। जीकप परीक्षा द्वारा छात्रों को तकनीकी, फ़ार्मसी, इंजीनीयरिंग (Engineering) तथा अन्य डिप्लोमा कोर्सेज़ में प्रवेश दिया जाता है। वह छात्र जिन्होंने जीकप परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश ले पाएंगे।

UP Polytechnic 2025

Still Confused? Comment Your Query Here. 

इस आर्टिकल द्वारा छात्र जीकप 2025 परीक्षा, महत्वपूर्ण तिथियाँ, परीक्षा का प्रारूप तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

JEECUP 2025 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर जीकप आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते है:

  • जीकप परीक्षा के आवेदन पत्र 16 जनवरी 2025 से आरम्भ कर दिए गये है ।
  • पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जा रही है । आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त नही होंगे।
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 तक है।
  • छात्र आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपनी पात्रता ज़रूर जाँच कर लें।
  • छात्र केवल एक आवेदन पत्र भर सकते है। एक से ज़्यादा आवेदन पत्र होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें जिससे आवेदन पत्र में कोई भी त्रुटि नही हो।
  • यदि आवेदन में किसी सुधार की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार 20 मई 2025 से सुधार कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को पोस्ट या किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम द्वारा भेजने की आवश्यकता नही है।

आवेदन शुल्क:

छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से कर सकते है। इसके अलावा छात्र, SBI/ ICICI बैंक के ई-चलान के द्वारा भी आवेदन शुल्क भर सकते है। विभिन्न श्रेणियो के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार से है:

  • समान्य/ OBC – 300 रु + अतिरिक्त बैंक चार्ज
  • ST/ SC – 200 रु + अतिरिक्त बैंक चार्ज

JEECUP 2025 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

जीकप परीक्षा तिथियाँ 2025 वर्ष के लिए नीचे दिए गये टेबल में दी गयी है:

कार्यक्रमतिथियाँ 2025
आवेदन प्रक्रिया आरम्भ16 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 मई 2025
सुधार सुविधा20 मई 2025 से 
प्रवेश पत्र जारी28 मई 2025
परीक्षा तिथि5th से 13 जून 2025
उत्तरकुंजी जारी13 जून 2025
परिणाम घोषणा21 जून 2025
काउन्सलिंग प्रक्रिया आरम्भजुलाई 2025

JEECUP 2025 Eligibility Criteria (पात्रता)

जीकप परीक्षा के आवेदन के लिए पात्रता मापदंड नीचे दी गयी है:

समान्य पात्रता:

  • स्थायी निवास – छात्रों के पास उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास पत्र होना चाहिए।
  • आयु सीमा – छात्र की कम से कम आयु 14 वर्ष 1 जुलाई 2025 को होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नही होगी।
  • वह छात्र जो अभी योग्यता परीक्षा में पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

योग्यता परीक्षा:

  • इंजीनीयरिंग/ तकनीकी डिप्लोमा – 10 वीं कक्षा पास न्यूनतम 35% अंको के साथ। गणित, रसायन शास्त्र तथा भौतिक शास्त्र में 50% अंक होने आवश्यक है।
  • डिप्लोमा फ़ार्मसी – छात्रों को 12 वीं परीक्षा रसायन शास्त्र और भौतिक शास्त्र (गणित/जीव विज्ञान) के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है। रसायन शास्त्र और भौतिक शास्त्र (गणित/ जीव विज्ञान) विषयों में 50% अंक होने आवश्यक है।
  • इंजीनीयरिंग/ तकनीकी डिप्लोमा (पार्श्व प्रवेश) – 12 वीं, 12 वीं व्यवसायिक और तकनीकी विषयों के साथ और ITI (2 वर्ष) उत्तीर्ण किए हुए छात्र आवेदन कर सकते है। PCM विषयों में न्यूनतम 40% अंक तथा एंजिनीरिंग विषय (civil, mechanical, electronics) इनमे 60% अंक होने चाहिए।

JEECUP 2025 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र जीकप के परीक्षा प्रारूप की जानकारी यहाँ से देख सकते है:

  • परीक्षा का मोड – यह परीक्षा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से करायी जाएगी। ग्रूप A तथा E की परीक्षा ऑफ़्लाइन माध्यम तथा अन्य ग्रूप की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करायी जाएगी।
  • प्र्श्नों की संख्या – प्र्श्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • प्र्श्नो का प्रकार – परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न जाएँगे।
  • समय अवधि – छात्रों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा प्रश्न पत्र हल करने के लिए।
  • भाषा – प्रश्न पत्र अंग्रेज़ी तथा हिंदी भाषा में पूछा जाएगा।
  • अंक – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएँगे और ग़लत उत्तर होने पर कोई अंक काटे नही जाएँगे ।

JEECUP 2025 Syllabus (पाठ्यक्रम)

जीकप परीक्षा पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम द्वारा देखा जा सकता है। पाठ्यक्रम जीकप के इन्फर्मेशन बुलेटिन के साथ जारी किया जाएगा। यह परीक्षा का पाठ्यक्रम 10 वीं तथा 12 वीं स्तर पर तैयार किया जाएगा।

इंजीनीयरिंग तथा तकनीकी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में गणित, रसायन शास्त्र तथा भौतिकी विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। फ़ार्मसी डिप्लोमा में रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित/ जीव विज्ञान विषयों से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा।

JEECUP 2025 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

छात्र जीकप (JEECUP 2025) परीक्षा की तैयारी युक्तियाँ यहाँ से देख सकते है:

  • छात्र परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा परीक्षा के प्रारूप की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैम्पल पेपर को हल करें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाए तथा उसके अनुरूप तैयारी करें।
  • ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन माध्यम से प्राप्त पुस्तकों से परीक्षा की तैयारी करें।
  • हर एक विषय के लिए अच्छे से नोट्स बनाए और समय समय पर उसका रिवीज़न करते रहें।
  • विषय से सम्बंधित टेस्ट दें और उसके अनुसार अपनी तैयारी में बदलाव लायें।

JEECUP 2025 Admit Card (प्रवेश पत्र)

जीकप परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 मई 2025 से जारी कर दिया गया है । छात्र जीकप प्रवेश पत्र को अपनी लॉगिन जानकारी डाल कर डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें लिखी हुई जानकारी ज़रूर चेक कर लें।

UP 2025 पॉलीटेक्निक प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। यह किसी ऑफ़लाइन माध्यम द्वारा नही प्राप्त होगा। परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नही मिलेगी।

JEECUP 2025 Answer Key (उत्तर कुंजी)

जीकप (UPJEE 2025) परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा होने के बाद जारी की जाएगी । छात्र उत्तर कुंजी को ऑनलाइन माध्यम से वेबसायट के द्वारा प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले अस्थायी उत्तर कुंजी जारी करायी जाएगी । छात्रों को अस्थायी कुंजी के विपरीत आपत्ति करने का मौक़ा दिया गया जाएगा।

उत्तर कुंजी के द्वारा छात्र अपने अनुमानित अंक जाँच सकते है। उत्तर कुंजी 13 जून 2025 से जारी की जाएगी । अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा ।

JEECUP 2025 Result (परिक्षाफल)

जीकप परीक्षाफल 21 जून 2025 को घोषित होगा । परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम द्वारा जारी किया गया है । लॉगिन डिटेल डाल कर छात्र अपना परीक्षाफल जाँच सकते है। जीकप परीक्षा का स्कोर कार्ड वेब्सायट द्वारा जारी किया जाएगा।

जो छात्र जीकप परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वह आगे काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है। जीकप स्कोर कार्ड में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक तथा रैंक होगी जिसके आधार पर उन्हें काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

JEECUP 2025 Counselling (काउन्सलिंग)

काउन्सलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जा रही है। जीकप काउन्सलिंग जुलाई 2025 से आरम्भ होगी । रैंक के अनुसार छात्र काउन्सलिंग में भाग लेने योग्य होंगें। काउन्सलिंग के दौरान, छात्रों को अपने दस्तावेज़ सत्यापित करने होंगे।

UPJEE 2025 पॉलीटेक्निक काउन्सलिंग के द्वारा छात्रों को कॉलेज में सीट आवंटन होगा। सीट आवंटन छात्रों की रैंक, उनके द्वारा भरे हुए विकल्प तथा कॉलेज में रिक्त सीटों के आधार पर होगा। सीट आवंटन कर बाद छात्रों को कॉलेज में जाकर फ़ीस आदी जमा करनी होगी।

अगर छात्र JEECUP 2025 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

89 Comments

  1. Sir Mera 10th aur 12th dono complete h Aur Meine Jeecup 10th se apply Kiya h toh kya admission ke wakt mujhe 12th ka result dena compulsory h kyuki Mera 12th ke result me minor mistake hogya h jo mujhe abhi sudhar karne ke liye wakt lag jayega Kya mera 10th ke result admission ho jayega na koi dikkat toh nhi aayegi na Sir Pls Reply

    1. Candidate must have passed 10+2 level with Physics & Chemistry as compulsory subject with Maths/ Biology (Zoology & Botany) from a recognized board.

  2. Sir delhi ke kon se college me admission hoga or agar hmm antrance de kr bhi jay ge to tab bhi hum ko fee pay Karni pada gi..

    1. You have to select three colleges as per your preferences than authority will allot you as per your marks & availability.

    1. Admit card has been released on the website for all candidates, you must check it again using correct details.

  3. 26 July 2023 se exam h bt abhi tk admit card ni aaya?or kuch jagho pr esa diya ki exam August se h kya ye shi h?

  4. Sir group[A] ka exam online hoga ya offline negative marks hoga ya nahi exam time kya rahega

    1. JEECUP exam is held as offline mode for Group A, E1 & E2 & online mode for Group B to I & K1 to K8.

      1. Sir mera 3 group select ho gya hai jabki keval a group select karna tha sara prosess hogya hai abhi payment nahi kiye bai Q ki 900 rupeya pay karna par raha hai to aap hi bataye kya kare sir please help me please 🙏🙏

        Please reply kare mere javabo ka

      2. Sir agar do group me pepar paas Kiya hai to seat ek me hi milegi ya dono group me A group ki seat mil gayi hai but pasand nhi hai to kya B group me seat nhi milegi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...